समाचार मुख्य

अमित शाह कोरोना संक्रमित हुए

ByNI Desk,
Share
अमित शाह कोरोना संक्रमित हुए
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया। कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे अस्पताल में भरती हो गए हैं। अमित शाह ने अपने संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्विट करके दी। उन्होंने कहा- मेरी तबीयत ठीक है, पर डॉक्टरों के कहने पर अस्पताल में भरती हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आएं हैं, वे भी अपना टेस्ट करा लें। अमित शाह गुड़गांव के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल मेदांता में भरती हुए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा सहित भाजपा के अनेक नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने अमित शाह के जल्दी ठीक होने की कामना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- प्रार्थना करता हूं कि अमित शाह जल्दी स्वस्थ हों। पश्चिम बंगाल से भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो एक दिन पहले उनसे मिले हैं वे अब क्वरैंटाइन में रहेंगे और टेस्ट कराएंगे। बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते अमित शाह कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुई थीं। हालांकि, इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था। अमित शाह एक दिन पहले दिल्ली में आईसीसीआर के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे सहित कई लोग शामिल हुए थे। गौरतलब है कि पांच अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास होना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह को भी जाना था। पर अब ऐसा लग रहा है कि वे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
Published

और पढ़ें