समाचार मुख्य

राहुल के सवाल पर भड़के अमित शाह

ByNI Desk,
Share
राहुल के सवाल पर भड़के अमित शाह
नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बार बार चीन के मसले पर सवाल उठाने और सरकार पर आरोप लगाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नाराजगी जताई है। उन्होंने राहुल पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए, जिससे पाकिस्तान और चीन जैसे देशों में खुशी हो। उन्होंने राहुल को 1962 से लेकर अभी तक के मुद्दों पर दो-दो हाथ करने की चुनौती भी दी। गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में राहुल पर जम कर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी को सरेंडर मोदी बताने वाले राहुल के ट्विट को लेकर शाह ने कहा- पार्लियामेंट होनी है, चर्चा करनी है तो आइए। 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाएं। उन्होंने कहा कि कोई चर्चा से नहीं डरता। मगर जब देश के जवान सीमा पर संघर्ष कर रहे हैं। सरकार एक स्टैंड लेकर ठोस कदम उठा रही है। उस वक्त पाकिस्तान और चीन को खुशी हो इस प्रकार के बयान किसी को नहीं देना चाहिए। अमित शाह ने कहा- सरकार भारत विरोधी प्रोपेगेंडा से लड़ने में सक्षम है, लेकिन यह देखकर दुख होता है कि इतनी बड़ी पार्टी का पूर्व अध्यक्ष ऐसी ओछी राजनीति करता है। सरेंडर मोदी वाले ट्विट पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल को खुद सोचना चाहिए। उनकी इस बात को पाकिस्तान और चीन में लोग हैशटैग लगाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे थे। शाह ने कहा- कांग्रेस को इसके बारे में सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेता के बयान को चीन-पाकिस्तान में बढ़ावा मिलता है, वह भी ऐसे संकट के वक्त में। कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र नहीं होने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा- आडवाणी जी, राजनाथ जी, गडकरी जी और फिर राजनाथ जी के बाद मैं पार्टी अध्यक्ष बना। अब नड्डा जी अध्यक्ष हैं। क्या ये सभी एक ही परिवार के हैं? इंदिरा जी के बाद गांधी परिवार के बाहर से कौन अध्यक्ष बना, ये बताएं? वे लोग लोकतंत्र की बात क्या करेंगे? दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या जुलाई के अंत तक साढ़े पांच लाख हो जाने के मनीष सिसोदिया के बयान को खारिज करते हुए अमित शाह ने कहा कि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सिसोदिया के बयान से घबराहट फैली। उन्होंने कहा- दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। इस बारे में देश के तीन सीनियर डॉक्टरों से बात की है। सभी का मानना है कि दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।
Published

और पढ़ें