समाचार मुख्य

घुसपैठ खत्म करेगी भाजपा: शाह

ByNI Desk,
Share
घुसपैठ खत्म करेगी भाजपा: शाह
गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को असम में कई योजनाओं की शुरुआत की और इसके साथ ही अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों का आगाज कर दिया। उन्होंने दावा किया कि असम की घुसपैठ की समस्या को भाजपा ही हमेशा के लिए खत्म कर सकती है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए यह भी कहा कि कुछ समय पहले तक अलगाववादी ही असम में अपना एजेंडा चलाते थे। गुवाहाटी में कई योजनाओं का शिलान्यास करते हुए अमित शाह ने कहा- असम में दो समस्याएं प्रमुख हैं, पहली घुसपैठ ही और दूसरी बाढ़ की। उन्होंने कहा- भाजपा ही इकलौती ऐसी पार्टी है, जो राज्य में घुसपैठ की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर सकती है। गृह मंत्री ने कहा कि एक जमाने में यहां के सारे राज्यों में अलगाववादी अपना एजेंडा चलाते थे, युवाओं के हाथों में बंदूक पकड़ाते थे। आज वो सभी संगठन मुख्य प्रवाह में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा- चुनाव का मौसम आने वाला है, फिर से ये अलगाववाद की बात करने वाले चेहरा और रंग-रूप सब बदल कर लोगों के बीच मे आएंगे। हमें उल्टा सुलटा समझाएंगे, आंदोलन की दिशा में ले जाएंगे। दिल्ली और उसके आसपास हो रहे किसान आंदोलन को लेकर शाह ने कहा- अभी कुछ लोग कृषि सुधार कानूनों को लेकर बड़ा आंदोलन कर रहे हैं। मैं सभी से इस मौके पर अपील करना चाहता हूं कि आप मुख्यधारा में आइए, सरकार के साथ चर्चा कीजिए और समस्या का समाधान ढूंढ़िए।
Published

और पढ़ें