समाचार मुख्य

अमित शाह को अस्पताल से छुट्टी मिली

ByNI Desk,
Share
अमित शाह को अस्पताल से छुट्टी मिली
नई दिल्ली। पिछले करीब दो हफ्ते से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में भरती केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कोरोना के संक्रमण से उबरने के बाद स्वास्थ्य की देखभाल के लिए वे एम्स में दाखिल हुए थे। अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई है कि सोमवार को सुबह उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई। गौरतलब है कि 55 साल के अमित शाह को दो अगस्त को कोरोना का संक्रमण हुआ था, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भरती कराया गया था। संक्रमण ठीक होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल से 14 अगस्त को छुट्टी दी गई थी। बाद में थकान और शरीर में दर्द की शिकायत पर उन्हें 18 अगस्त को एम्स में भरती कराया गया था। अस्पताल ने एक बयान में सोमवार को कहा- गृह मंत्री, अमित शाह को कोविड के बाद की देखभाल के लिए एम्स, नई दिल्ली में भरती कराया गया था। उन्हें आज सुबह सात बजे छुट्टी दे दी गई। अस्पताल ने कहा- वे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और नियमित गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए स्वस्थ हैं।
Published

और पढ़ें