समाचार मुख्य

एलओसी पर तीन महीने से एक गोली नहीं चली!

ByNI Desk,
Share
एलओसी पर तीन महीने से एक गोली नहीं चली!
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर पिछले तीन महीने से एक भी गोली नहीं चली है। भारत के सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। इससे ऐसा लग रहा है कि दोनों देशों के बीच संबंधों में और आगे और सुधार हो सकता है। जनरल नरवणे ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यह दोनों देशों के बीच संबंध सुधार का पहला कदम हो सकता है। सेना प्रमुख ने कहा- बॉर्डर पर लगातार कम होती घुसपैठ और आतंकी घटनाओं से दोनों देशों के संबंधों में सुधार होगा। जम्मू कश्मीर की स्थिति का जिक्र करते हुए सेना प्रमुख ने कहा- वहां पिछले एक साल के अंदर हिंसा के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। हम आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। उनकी हथियारों की सप्लाई ब्लॉक कर रहे हैं। कश्मीर में आतंकी घटनाओं के कम होने से पता चलता है कि पाकिस्तान रिश्तों में सुधार चाहता है। जनरल नरवणे ने कहा- पहले कश्मीर के युवा हथियार और ड्रग्स की तस्करी में बड़ी तादद में शामिल रहते थे, लेकिन हमने इन घटनाओं पर लगातार नजर रखी और युवाओं को इस चंगुल से छुड़ाया। यहां के युवा प्रतिभावान हैं। स्पोर्ट्स और पढ़ाई दोनों में ही कई युवाओं ने अपना टैलेंट दिखाया है। उन्होंने कहा- आर्मी ऐसे इंवेंट्स भी कराती रहती है, जिसमें उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले। सेना प्रमुख ने कहा कि कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से परेशान हैं। स्थानीय युवाओं के आतंकी संगठनों में शामिल होने की घटनाओं में भारी कमी आई है। इससे पता चलता है कि कश्मीर का आम आदमी शांति चाहता है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर गोलीबारी के कारण आम लोगों की मौतें हो रही थीं। इसलिए 2003 के संघर्षविराम को लागू करने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि शांति कायम करने में सीजफायर समझौते की निश्चित ही बड़ी भूमिका होगी। गौरतलब है कि 25 फरवरी 2021 को भारत और पाकिस्तान की सेना ने ऐलान किया था कि दोनों देश 2003 में लागू किए गए सीजफायर समझौते का पालन करेंगे।
Published

और पढ़ें