नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और इस पर संतोष जताते हुए कहा कि विवाद खत्म हुआ। राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने शनिवार को फैसला सुनाया और विवादित जमीन मंदिर निर्माण के लिए हिंदू पक्ष को देने का आदेश दिया। फैसला आने के बाद आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की।
उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि संघ विवाद का खात्मा चाहता था जो हो गया। उन्होंने कहा- मैं इससे संतुष्ट हूं। अयोध्या के बाद काशी और मथुरा को लेकर किए गए सवाल के जवाब में मोहन भागवत ने कहा कि संघ मनुष्य का निर्माण करता है, आंदोलन करना संघ का काम नहीं है। मस्जिद को जमीन दिए जाने के फैसले को लेकर किए गए सवाल के जवाब में मोहन भागवत ने कहा कि यह सरकार से कहा गया है, वो देखे। मुझे इसमें कुछ नहीं कहना है। मोहन भागवत ने कहा- कोर्ट के निर्णय की तरह हमारा स्टेटमेंट भी साफ है।