समाचार मुख्य

वर्चुअल रैली से नीतीश ने शुरू किया प्रचार अभियान

ByNI Desk,
Share
वर्चुअल रैली से नीतीश ने शुरू किया प्रचार अभियान
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वर्चुअल रैली करके पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां बताईं और लालू प्रसाद के परिवार के ऊपर हमला किया। नीतीश कुमार ने कोरोना से लड़ने में केंद्र और बिहार सरकार के प्रयासों की तारीफ की। साथ ही बाढ़ के समय राहत व बचाव के लिए किए गए राज्य सरकारों के कामों का जिक्र किया। उन्होंने लालू प्रसाद के परिवार के निजी मामलों को भी उठा कर उनके ऊपर हमला किया। उन्होंने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के 15 साल के राज से अपनी पार्टी के 15 साल के राज की तुलना की। नीतीश कुमार इस वर्चुअल रैली में करीब तीन घंटे तक बोले। उन्होंने लालू प्रसाद पर हमला करने के लिए उनका पारिवारिक मुद्दा उठाया और बेटे-बहू के विवाद पर उनके परिवार को घेरा। मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद के समधि के राजद छोड़ कर जदयू में शामिल होने का जिक्र करते हुए कहा- चंद्रिका प्रसाद यादव का स्वागत है। ऐश्वर्या राय के साथ क्या हुआ? लोग शिक्षा की बात करते हैं। लालू परिवार में एक पढ़ी-लिखी लड़की के साथ क्या हुआ? ऐश्वर्या दारोगा बाबू की पौत्री हैं। दारोगा राय ने कितनी मदद की थी। उनकी पौत्री के साथ क्या हुआ? लालू प्रसाद पर हमला करते हुए नीतीश ने कहा- परिवारवाद ही उनके लिए सब कुछ है। जिन्होंने आपकी मदद की, आपने उनके साथ क्या किया? ये सब लोग आए, मैं इनकी इज्जत करूंगा। नीतीश ने निश्चय संवाद के नामे से हुई इस रैली में कहा- लालू जी कहते हैं कि हम लोग बिहार पर भार हैं। आप जेल में हैं तो लोगों को पता चल ही रहा है कि कौन भार हैं। जब आपको काम करने का मौका मिला, तब आप लोगों क्यों नहीं किया? जब तक मौका मिलेगा सेवा करेंगे। जिसको जो बोलना है, वो बोलता है। आप अंदर हैं, तो लोगों को मुक्ति मिली हुई है। कोरोना से लड़ाई में अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए नीतीश ने कई बार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का जिक्र किया, हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया। भाषण के शुरू में ही केंद्र सरकार का जिक्र करने के बाद वे लगातार अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते रहे। उन्होंने बिहार सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया। नीतीश ने चुनाव का जिक्र और साथ ही कहा कि कोरोना से बचाव करते हुए चुनाव होना है। बिना नाम लिए ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा।
Published

और पढ़ें