समाचार मुख्य

बिहार में विपक्ष ने स्पीकर को बंधक बनाया

ByNI Desk,
Share
बिहार में विपक्ष ने स्पीकर को बंधक बनाया
पटना। बिहार विधानसभा के चालू सत्र में हर दिन किसी न किसी मसले को लेकर हंगामा हो रहा है। मंगलवार को पुलिस अधिनियम बिल पर जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष के विधायकों ने बाद में स्पीकर को ही उनके चैंबर में बंधक बना लिया। बाद में विधानसभा के मार्शल की मदद से विपक्ष के विधायकों को बाहर निकाला गया। इस दौरान एक विधायक बेहोश भी हो गए। सत्तापक्ष ने इस हंगामे को दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया। बिहार विधानसभा के चालू बजट सत्र में मंगलवार को पुलिस अधिनियम बिल 2021 के विरोध में विपक्ष ने बड़ा हंगामा किया। चार बार कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को उनके ही चैंबर में बंधक बना लिया। इस दौरान कलेक्टर और एसएसपी के साथ धक्का-मुक्की होने की भी खबर है। चैंबर के पास विपक्ष के विधायक पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए। इसके बाद एक-एक कर विपक्ष के विधायकों को सुरक्षाकर्मी बाहर निकालने लगे। इस दौरान मकदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार दास बेहोश हो गए। सदन की कार्यवाही के दौरान राजद और कांग्रेस की सात महिला विधायकों ने आसन को घेर लिया। लगातार घंटी बजती रही, लेकिन महिला विधायकों ने आसन के पास से हटने से इनकार कर दिया। कार्यवाही के दौरान एक समय विपक्ष के करीब 12-13 विधायक वेल के पास पहुंच गए और बिल की कॉपी फाड़ दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही साढ़े पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी। इस दौरान विपक्षी सदस्य वेल में आ गए, बिल की कॉपी फाड़ दी, नारेबाजी करने लगे। इतना ही नहीं, वे रिपोर्टर टेबल पर चढ़ गए और टेबल को तोड़ दिया। विपक्ष के कई विधायकों कुर्सियां पटकीं और उन्हें तोड़ने का प्रयास किया। बवाल बढ़ता देख बड़ी संख्या में मार्शल सदन के अंदर पहुंच गए।
Published

और पढ़ें