समाचार मुख्य

देश में बर्ड फ्लू का खतरा

ByNI Desk,
Share
देश में बर्ड फ्लू का खतरा
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में पक्षियों की लगातार हो रही मौत से बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। पिछले 10 दिन में देश के कई राज्यों में लाखों पक्षियों की मौत हुई है। चार राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक इमरजेंसी मीटिंग की। चार राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद कई राज्यों में अलर्ट घोषित किया गया है। केरल में पिछले कुछ दिनों में 12 हजार बत्तखों की मौत हुई है। इसके बाद कर्नाटक और तमिलनाडु में सावधानी बरतने के निर्देश जारी किया गया है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में हजारों की संख्या में पक्षियों के मरने से जम्मू कश्मीर और हरियाणा ने अपने यहां सैंपलों की जांच करनी शुरू कर दी है। केरल में अलप्पुझा और कोट्टायम के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू का स्ट्रेन मिलने के बाद वहां करीब 36 हजार पक्षियों को मारे जाने की संभावना है। इधर हरियाणा के पंचकूला में पिछले 10 दिनों में कई लाख पक्षियों की मौत हुई है। प्रशासन इसकी जांच कर रहा है कि यह बर्ड फ्लू है या कुछ और। अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच हिमाचल प्रदेश ने मंगलवार को राज्य में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि की। वहां पर बाहर से आने वाले प्रवासी पक्षियों की एक नस्ल के 27 सौ पक्षी मृक मिले हैं। उधर मध्य प्रदेश बड़ी संख्या में कौवों की मौत से बर्ड फ्लू का खतरा पैदा हो गया है। इंदौर और मंदसौर से लिए गए कुछ सैंपल में बर्ड फ्लू की मौजूदगी की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी बैठक की। राजस्थान के कई जिलों में भी कौवों और दूसरे पक्षियों के मरने की खबर ही। पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया के हवाले से खबर आई है कि राजस्थान के झालवाड़, कोटा और बारण में पक्षियों में वायरस मिला है।
Published

और पढ़ें