
बहरहाल, अभय भारद्वाज कोई तीन महीने पहले कोरोना संक्रमित हुए। तब उनका इलाज वड़ोदरा के एक अस्पताल में चल रहा था। बाद उन्हें हालत गंभीर होने पर चेन्नई के एक अस्पताल में ले जाया गया। मंगलवार की सुबह उनको दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते उनका निधन हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मोदी ने ट्विट कर कहा-भारद्वाज एक प्रतिष्ठित वकील थे और सेवा करने वाले समाज में सबसे आगे थे। यह दुख की बात है कि हमने एक उज्ज्वल और आनंदमई शख्स को खो दिया। जो राष्ट्र के विकास के बारे में ही सोचते रहते थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति हैं।