समाचार मुख्य

भाजपा का 19 लाख रोजगार का वादा

ByNI Political,
Share
भाजपा का 19 लाख रोजगार का वादा
पटना। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में सरकार बनने पर 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को पटना में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इसमें भाजपा ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप’ में एक लक्ष्य, पांच सूत्र और 11 संकल्पों का जिक्र किया है। अपने घोषणापत्र में भाजपा ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के 15 साल के कामकाज और नीतीश के 15 साल के कामकाज के दौरान बिहार के 11 अलग-अलग सेक्टर में आए बदलाव की भी तुलना की है। बिहार में पहले चरण की वोटिंग से छह दिन पहले भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया। 12 पन्नों के घोषणापत्र में आखिरी पन्ने पर रोजगार के वादें हैं। भाजपा ने सत्ता में आने पर 19 लाख रोजगार देने का वादा किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा करने पर राजद नेता तेजस्वी के ऊपर तंज करते रहे हैं, लेकिन अब भाजपा ने ही सत्ता में आने पर 19 लाख रोजगार देने की बात कही है। इसके अलावा पार्टी ने एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का वादा किया है। भाजपा ने घोषणापत्र में 19 लाख रोजगार का जो वादा किया है उसमें चार लाख सरकारी नौकरियों का वादा है। भाजपा ने कहा है सत्ता में आने पर वह अगले एक साल में स्कूल, यूनिवर्सिटी और बाकी इंस्टीच्यूट में तीन लाख नए शिक्षक बहाल करेगी। इसके अलावा 10 हजार डॉक्टर, 50 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ सहित एक लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी मिलेगी। इस तरह भाजपा ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर अपना फोकस बताया है। इसके साथ ही भाजपा ने बिहार को आईटी हब बना कर अगले पांच साल में पांच लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और खेती-किसानी और औषधीय पौधों की सप्लाई चेन बना कर 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने का वादा है।
Published

और पढ़ें