nayaindia बीएमसी के कमिश्नर को हटाया गया - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
समाचार मुख्य| नया इंडिया|

बीएमसी के कमिश्नर को हटाया गया

मुंबई। देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार ने बृहन्नमुंबई महानगरपालिका, बीएमसी के आयुक्त प्रवीण परदेसी को हटा दिया है। उनकी जगह इकबाल चहल को नया आयुक्त बनाया गया है। परदेसी को शहरी विकास विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। माना जा रहा है कि गुरुवार को शहर के एक अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से मरे लोगों के शव के बगल में कोरोना के मरीजों के लेटे होने की वायरल हुई वीडियो की वजह से दबाव में उनको हटाया गया है। वैसे उन्होंने कोविड-19 से अब तक की लड़ाई में बहुत अहम और सक्रिय भूमिका निभाई थी।

बहरहाल, इकबाल चहल को कमिश्नर बनाने के साथ साथ ठाणे के पूर्व कमिश्नर संजीव जायसवाल को बीएमसी का नया अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे आबासाहेब जराड़ की जगह लेंगे, जिन्हें अब राहत व बचाव सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व राहत व बचाव सचिव किशोरराजे निंबलकर का तबादला पीडब्लुडी में कर दिया गया है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है और उसमें भी मुंबई उसका सबसे प्रभावित शहर है। अकेले मुंबई में ही कोरोना संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि मुंबई में अगले 15 से 20 दिन में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी। टोपे ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल यहां स्थिति पर विचार विमर्श करने के लिए शहर में हैं। मंत्री ने कहा- बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और सभी वार्ड अधिकारी मौजूद थे। हमने उठाए जा रहे सुधार के उपायों पर भी चर्चा की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 13 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
जम्मू एयरपोर्ट पर एंटी हाईजैक ड्रिल