समाचार मुख्य

ब्रिटेन की उड़ानों पर सात जनवरी तक रोक

ByNI Desk,
Share
ब्रिटेन की उड़ानों पर सात जनवरी तक रोक
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से ब्रिटेन में मची अफरातफरी के बीच भारत सरकार ने ब्रिटेन की उड़ानों पर लगाई गई रोक को सात जनवरी तक बढ़ा दिया है। भारत ने 22 दिसंबर को ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक लगाई थी, जो 31 दिसंबर तक जारी रहने वाली थी। इसे एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है। नई स्ट्रेन की बात सामने आने के बाद ब्रिटेन में लगातार केसेज बढ़ रहे हैं और एक दिन में रिकार्ड संख्या में 53 हजार से ज्यादा केस आए थे। इस बीच भारत में भी नई स्ट्रेन के मरीजों की संख्या बढ़ कर 20 हो गई है। पहले सात संक्रमित ऐसे मिले थे, जिनमें कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई थी। बुधवार को 13 और मरीज मिले, जिसके बाद यह संख्या बढ़ कर 20 हो गई। सरकार पिछले एक महीने में ब्रिटेन से आए करीब 33 हजार लोगों को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है ताकि उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग हो सके। लेकिन खबर है कि कई यात्रियों ने पता और फोन नंबर गलत बताया हुआ है, जिससे उन्हें ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है। ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक एक हफ्ते बढ़ाने के साथ ही भारत सरकार ने सभी अंतरराष्ट्रीय व्यवसायिक उड़ानों पर लगा प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। ये आदेश विशेष उड़ानों और कार्गो की उड़ानों पर नहीं लागू होगा। असल में नए स्ट्रेन के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। सरकार भारत में इसे फैलने से रोकने के लिए तमाम उपाय आजमा रही है।
Published

और पढ़ें