नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट की जम कर तारीफ की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट कोरोना वायरस के समय में आत्मनिर्भर भारत का विजन बताने वाला है। उन्होंने निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस बजट के दिल में देश के किसान हैं। उन्होंने कहा कि बजट में देश के किसानों की आय बढ़ाने के उपाय किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कई लोग सोच रहे थे कि हम आम आदमी पर टैक्स का बोझ डालेंगे, लेकिन हमने ट्रांसपेरेंट बजट पर फोकस किया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बजट भाषण के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अपने बजट की तारीफ की और कहा कि इसमें बुनियादी ढांचे के विकास पर खास ध्यान दिया गया है और उसमें निवेश बढ़ाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी है और उसमें बड़े निवेश का ऐलान किया है।
हालांकि कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने बजट को निराशाजनक बताते हुए यह आम लोगों के साथ धोखा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार गरीबों के हाथों में पैसे देना भूल गई। इसकी बजाय वह चाहती है कि देश की संपत्ति उसके पूंजीपति दोस्तों के हाथों में दे दी जाए। सबसे दिलचस्प प्रतिक्रिया कांग्रेस सांसद शशि थरूर की रही। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- यह सरकार उस मैकेनिक की याद दिलाती है, जो अपने कस्टमर से कहता है कि मैं आपके ब्रेक ठीक नहीं कर सकता, इसलिए हॉर्न की आवाज तेज कर देता हूं। कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी बजट की आलोचना की और कहा कि निर्मला सीतारमण ने देश के लोगों को धोखा दिया है और इससे पहले कभी भी बजट से इतनी निराशा नहीं हुई।