समाचार मुख्य

धरने पर बैठेंगे कैप्टेन अमरिंदर सिंह

ByNI Desk,
Share
धरने पर बैठेंगे कैप्टेन अमरिंदर सिंह
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर धरना देंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का समय नहीं मिल पाने की वजह से अमरिंदर सिंह ने धरना देने का ऐलान किया है। बुधवार को अपनी पार्टी के विधायकों के साथ कैप्टेन अमरिंदर सिंह धरने पर बैठेंगे। यह रिले धरना होगा, जो दिन भर चलेगा। मुख्यमंत्री सुबह साढ़े 10 बजे धरना शुरू करेंगे। यह धरना केंद्र सरकार की ओर से राज्‍य में मालगाडि़यों का परिचालन बंद करने के विरोध में दिया जाएगा। मालगाडि़यां बंद रहने से राज्‍य में थर्मल पावर प्‍लांट्स को कोयले की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे बिजली उत्‍पादन ठप्प हो गया है। इसके साथ ही राज्‍य में जरूरी वस्‍तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। इससे पंजाब से सब्जियों और अनाज की सप्‍लाई भी नहीं हो पा रही है। इसकी संबंध में ही राज्‍य का एक प्रतिनिधिमंडल राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलना चाहता था, लेकिन इसके लिए समय नहीं मिला। मुख्‍यमंत्री कैप्‍टेन अमरिंदर सिंह ने कहा कि  राज्‍य की हालत की ओर ध्‍यान दिलाने के मकसद  से दिल्‍ली में राजघाट पर एक दिन के सांकेतिक धरना देने का फैसला किया गया है। वे सुबह साढ़े 10 बजे धरने में पहले बैच का नेतृत्व करेंगे। कैप्टन अमरिंदर ने अन्य पंजाब पार्टियों के विधायकों से भी राज्य के हित में धरने में शामिल होने की अपील की। गौरतलब है कि राज्‍य में किसानों के थर्मल पावर प्‍लांट्स की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक को कई जगह जाम करने के बाद रेलवे ने राज्‍य में मालगाडियों का परिचालन बंद कर दिया था। रेलवे ने अब इस रोक को सात नवंबर तक बढ़ा दिया है।
Published

और पढ़ें