समाचार मुख्य

दुनिया में 17 हजार से ज्यादा मौत

ByNI Desk,
Share
दुनिया में 17 हजार से ज्यादा मौत
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर तेजी से दुनिया को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। अब दुनिया के 195 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं और मंगलवार की शाम तक इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 17 हजार से ज्यादा हो गई। मंगलवार की शाम तक इससे संक्रमितों की संख्या भी चार लाख के करीब पहुंच गई। इस बीच इटली से खबर है कि वहां मरने वालों का आंकड़ा छह हजार पार कर गया है और वहां की एक हेल्थ एजेंसी ने कहा है कि संक्रमितों का वास्तविक आंकड़ा दस गुना ज्यादा हो सकता है। बहरहाल, दुनिया के 195 देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इससे 17,250लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार शाम तक के आंकड़े के मुताबिक तीन लाख 96 हजार 236 लोग इससे संक्रमित हैं। मंगलवार की शाम तक एक तीन हजार मरीज स्वस्थ हुए हैं। इटली में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। अमेरिका, स्पेन, ईरान और पाकिस्तान के हालात भी बहुत भयावह हैं। पाकिस्तान ने तो अपने यहां सेना तैनात कर दी है। उधर इटली की सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी को आशंका है कि देश में अब तक संक्रमण के जितने मामले सामने आए हैं, कुल मरीज इससे 10 गुना ज्यादा हो सकते हैं। एजेंसी ने यह जानकारी अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन को मंगलवार शाम दी। अब तक इटली में कुल 63,967 लोग संक्रमित पाए गए हैं। लेकिन, एजेंसी को आशंका है कि यह संख्या छह लाख तक हो सकती है। जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या नौ से के पार हो चुकी है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सात मौतों के बावजूद पाकिस्तान सरकार के पास महामारी से निपटने की कोई तैयारी नहीं है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस गेब्रियिसोस ने सोमवार को कहा- कोरोना वायरस महामारी तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके पहले मामले से एक लाख तक पहुंचने में 67 दिन का समय लगा है। दो लाख पहुंचने में 11 दिन और दो से तीन लाख पहुंचने में केवल चार दिन का समय लगा है। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने भी कोरोना वायरस की जांच करवाई। उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। ट्रंप, उप राष्ट्रपति माइक पेंस और सेकेंड लेडी कैरेन पेंस की भी जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ट्रंप ने उम्मीद जताते हुए कहा कि एंटीमैरेलियल ड्रग्स कोरोना वायरस के इलाज के लिए भगवान का गिफ्ट हो सकता है। वैज्ञानिक इसकी जांच कर रहे हैं। अमेरिका में संक्रमण के अब तक 46,285 मामले हो चुके हैं। 588 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में 140 लोगों की मौत हुई है।
Published

और पढ़ें