समाचार मुख्य

सबसे बड़ी स्क्रीनिंग भीलवाड़ा में

ByNI Desk,
Share
सबसे बड़ी स्क्रीनिंग भीलवाड़ा में
भीलवाड़ा। राजस्थान का भीलवाड़ा शहर कोरोना वायरस का एक केंद्र बन गया है, जहां इससे संक्रमितों की लंबी चेन बनने का अंदेशा है तभी यहा सबसे बड़ी स्क्रीनिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि 30 लाख की पूरी आबादी की स्क्रीनिंग की जाएगी। राजस्थान के शहर भीलवाड़ा में एक संक्रमित डॉक्टर के जरिए 13 लोगों में संक्रमण फैला। इसके बाद छह हजार लोगों की स्क्रीनिंग करानी पड़ी। शनिवार को बांगड़ अस्पताल के पांच और कर्मचारी पॉजिटिव मिले। शुक्रवार को भी इसी अस्पताल के तीन डॉक्टर सहित छह लोग संक्रमित पाए गए थे। अब भीलवाड़ा जिले को आइसोलेट करने के साथ पूरी 30 लाख की आबादी का सर्वे कर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। जिले के कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में तीन सौ टीमों ने दो दिन में 40 हजार से ज्यादा परिवारों का सर्वे किया है। 27 मार्च तक जिले की स्क्रीनिंग कर ली जाएगी। अभी 722 लोग सामान्य खांसी-जुकाम से पीड़ित पाए गए हैं। 32 ऐसे लोगों का पता भी चला है जो हाल ही में विदेश से लौटे हैं या किसी विदेशी के संपर्क में आए हैं।
Published

और पढ़ें