समाचार मुख्य

कोरोना से लड़ो: मोदी

ByNI Desk,
Share
कोरोना से लड़ो: मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भाजपा के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनको कोरोना से लड़ने का संदेश दिया। इस बार स्थापना दिवस पर मोदी का भाषण पूरी तरह से कोरोना वायरस के संक्रमण पर केंद्रित रहा। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से जंग में न हारना है और न ही थकना है। इस लंबी लड़ाई में जीत कर ही निकलना है। उन्होंने ट्विटर पर भी पार्टी के स्थापना दिवस पर शुभकामना और बधाई दी। प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि वे इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों की मदद करें और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यह भी कहा कि कोरोना से निपटने में भारत के प्रयासों की तारीफ हुई है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक इस लड़ाई में साथ है। मोदी ने कहा- वर्तमान परिस्थितियों में हम अपने चारों तरफ देख रहे हैं। चाहे वह एक दिन का जनता कर्फ्यू हो या लंबे समय का लॉकडाउन, देश का हर नागरिक साथ है। 130 करोड़ लोगों के देश में लॉकडाउन के समय जिस प्रकार की एकजुटता दिखाई है, वह अभूतपूर्व है। प्रधानमंत्री ने रविवार को दीया, मोमबत्ती जलाने की अपनी अपील का हवाला देते हुए कहा- चाहे अमीर हो या गरीब हो, सब एक साथ आए। इस लड़ाई में मैं अकेला नहीं है। इसमें पूरा देश मेरे साथ है। इसे लोगों ने कल रात दिखा दिया। गांव-देहात से शहर तक असंख्य लोगों ने कोरोना संकट की हताशा और निराशा दूर करने में मदद की। उन्होंने एकजुटता दिखाई। यह लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है, लंबी लड़ाई के बाद भी जीत कर निकलना है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि हर भाजपा कार्यकर्ता पक्का कर ले कि उसके आसपास एक भी गरीब भूखा नहीं रहेगा। मोदी ने घर से निकलते समय सभी लोगों को मास्क पहनने की हिदायत भी दी। भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस संकट के समय में कोरोना से लड़ाई के लिए दान करें। उन्होंने इस लड़ाई में शामिल सभी लोगों का आभार जताने के लिए भी कहा।
Published

और पढ़ें