nayaindia 22 मौतें, 862 संक्रमित - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
समाचार मुख्य| नया इंडिया|

22 मौतें, 862 संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के तीसरे दिन संक्रमण फैलने और लोगों के मरने का सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार को दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस वायरस से मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गई है। शुक्रवार को कर्नाटक के तुमकुर में एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत हुई और देर शाम महाराष्ट्र में 65 साल की एक महिला की मौत हो गई। महाराष्ट्र में अब तक इस वायरस के संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है और कर्नाटक में तीन लोग मरे हैं।

तुमकुर में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 65 साल के एक बुजुर्ग ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। कर्नाटक में यह तीसरी मौत है। वहां 11 और 26 मार्च को कोरोना से मौत हुई थी। इससे पहले गुरुवार को देश के अलग-अलग राज्यों में सबसे ज्यादा सात संक्रमितों की जान गई थी। शुक्रवार को जिस बुजुर्ग ने जान गंवाई वे पांच मार्च को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से परिवार के 13 सदस्यों के साथ दिल्ली गए थे और वहां जामिया मस्जिद भी गए थे। मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में शुक्रवार को 65 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महाराष्ट्र में सारी पांचों मौतें मुंबई के इसी अस्पताल में हुई हैं।

बहरहाल, शुक्रवार की शाम तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 862 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि सरकार ने सिर्फ 743 मामलों की पुष्टि की है पर कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी साइट के मुताबिक शुक्रवार शाम तक 862 मामले सामने आ चुके थे। सबसे ज्यादा 39 नए मामले केरल में सामने आए वहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 176 हो गई है। यह भी खबर है कि देश में अब तक कोरोना के 66 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

केरल में शुक्रवार को सामने आए 39 मामलों में कासरगौड से 34, कन्नूर में दो और त्रिशूर, कोल्लम और कोझीकोड में एक-एक मामला सामने आया है। इनको मिला कर राज्य में कुल 176 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 12 और लोगों में संक्रमण पाया गया है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 159 हो गई। राजस्थान के भीलवाड़ा में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहां गुरुवार को जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार के दो और सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है। इनमें से अकेले भीलवाड़ा में ही 21 मरीज हैं।

सरकार वेंटिलेटर खरीदेगी

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा वेंटिलेटर की व्यवस्था करने में जुट गई है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज को सांस लेने में ही तकलीफ होती है और उसके इलाज के लिए वेंटिलेटर जरूरी होती है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा- वेंटिलेटर की कमी दूर करने के लिए 10 हजार नए वेंटिलेटर खरीदने का फैसला लिया गया है। साथ ही सरकारी उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बीईएल से 30 हजार वेंटिलेटर तैयार करने को भी कहा गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + ten =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को लगायी आग
नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को लगायी आग