समाचार मुख्य

केन्द्र देगा बंगाल काे एक हजार करोड़ की रूपए की मदद

ByNI Desk,
Share
केन्द्र देगा बंगाल काे एक हजार करोड़ की रूपए की मदद
कोलकाता। केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को अम्फान तूफान से हुई क्षति के लिए तुरंत एक हजार करोड रुपये की मदद देगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के अम्फान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। मोदी आज सवेरे तूफान प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने यहां पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल जगदीप धनकड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थी। उन्होंने कहा कि तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रुप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद भी केंद्र देगा। मोदी ने कहा कि तूफान से हुई क्षति के विस्तृत आकलन के लिए केंद्र से एक दल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा हमारी पहली प्राथमिकता तूफान प्रभावित लोगों के पुनर्वास की है। हम सभी चाहते हैं पश्चिम बंगाल में जीवन फिर से सामान्य हो और राज्य तूफान की त्रासदी से ऊबर कर आगे बढ़े।
Published

और पढ़ें