समाचार मुख्य

चीन ने वायरस पर दी सफाई

ByNI Desk,
Share
चीन ने वायरस पर दी सफाई
वुहान। कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जगह माने जा रहे चीन के वुहान में स्थित वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट ने वायरस को लेकर सफाई दी है। अब तक कहा जा रहा था कि वायरस की उत्पत्ति चीन की लैब में हुई है पर वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट इस बात से साफ मुकर गया है। उसने कहा है कि चमगादड़ों में पाए जाने वाले वायरस के तीन स्ट्रेन मिले हैं लेकिन, इनमें से कोई भी कोरोना वायरस से मेल नहीं खाता, जिससे दुनिया भर में लाखों जानें गईं। इंस्टीट्यूट की निदेशक वॉन्ग यान्यी ने इस बारे में जानकारी दी। वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना की शुरुआत वुहान से हुई है। ये वायरस चमगादड़ों से आया और किसी स्तनपायी जानवर के जरिए इंसानों में फैला। वहीं, वुहान इंस्टीट्यूट के निदेशक वॉन्ग यान्यी ने चीनी मीडिया सीजीटीएन से कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य लोगों का दावा पूरी तरह से मनगढ़ंत है कि वायरस लैब से फैला। उनका यह इंटरव्यू 13 मई को रिकॉर्ड किया गया था और इसका प्रसारण शनिवार को किया गया। वॉन्ग ने कहा कि सेंटर में कुछ कोरोना वायरस की पहचान की गई है। उन्होंने कहा- हमारे पास जीवित वायरस के तीन स्ट्रेन हैं। लेकिन, सार्स कोव-2 से इनका 79.8 फीसदी मेल हो पा रहा है। उन्होंने कहा- दूसरे लोगों की तरह हमें भी इस वायरस के बारे में जानकारी नहीं थी। दिसंबर से पहले हमारी टीम को पता ही नहीं था कि यह वायरस मौजूद है, तो यहां से लीक कैसे हो सकता है। उनके पास 30 दिसंबर को इस वायरस के कुछ सैंपल्स आए थे। उसका जीनोम दो जनवरी को निकाला गया था और 11 जनवरी को डब्ल्यूएचओ को इसकी जानकारी दी गई थी।
Published

और पढ़ें