समाचार मुख्य

दिल्ली में सीएए को लेकर झड़प, हेड कॉन्स्टेबल की मौत

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में सीएए को लेकर झड़प, हेड कॉन्स्टेबल की मौत
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गयी और पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये हैं। पुलिस के अनुसार सीएए के समर्थन और विरोध के दौरान गोकुलपुरी में हुई झड़पों में एक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई। रतन लाल सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय में तैनात थे। इसके अलावा झड़पों में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हेड कांस्टेबल की मौत पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत बेहद दुःखदायी है। वो भी हम सब में से एक थे। कृपया हिंसा त्याग दीजिए। इससे किसी का फ़ायदा नहीं। शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा। इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा 'मैंने अभी उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि और पुलिस फ़ोर्स भेजी जा रही है। किसी के भी द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी सभी लोगों से विनती है कि कृपया शांति बनाए रखें। हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा।'
Published

और पढ़ें