nayaindia कम्युनिटी संक्रमण शुरू नहीं - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
समाचार मुख्य| नया इंडिया|

कम्युनिटी संक्रमण शुरू नहीं

नई दिल्ली। भारत सरकार ने देश में कोरोना वायरस का कम्युनिटी संक्रमण शुरू होने की खबरों का खंडन किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी कम्युनिटी लेवल पर नहीं पहुंचा है, यह लोकल लेवल पर ही फैल हो रहा है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि समाज के हर एक व्यक्ति को सहयोग करना होगा, वरना अब तक संक्रमण को रोकने के जो भी नतीजे सामने आए हैं, वह सब बेकार हो जाएंगे।

उन्होने देश में हो रही जांच के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की जांच के लिए 115 सरकारी और 47 निजी लैब हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ के की ओर से डॉक्टरों की ट्रेनिंग करवाई जा रही है। इंडियन कौंसिल मेडिकल रिसर्च, आईसीएमआर ने बताया- अब तक 38,442 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 3,501 टेस्ट रविवार को किए गए थे। आईसीएमआर ने कहा- हम अभी भी अपनी परीक्षण क्षमता के 30 फीसदी से कम हैं। पिछले तीन दिनों में 1,334 परीक्षण निजी लैब्स में किए गए हैं।

उन्होंने देश के लोगों से कहा कि सौ फीसदी फीसदी अलर्ट रहें और देश को इस बीमारी से निजात दिलाने में अपना योगदान दें। लव अग्रवाल ने कहा- अगर किसी को संदेह है कि उसे संक्रमण है तो वह उसे छिपाए नहीं। दहशत में आने की जरूरत नहीं है। लव अग्रवाल ने इस वायरस के संक्रमण से मुकाबले के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी जानकारी दी।

उन्होंने बताया- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को स्थानीय निर्माताओं के साथ मिल कर अगले दो महीने में 30 हजार वेंटिलेटर बनाने को कहा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि नोएडा की एक कंपनी को एक महीने में 10 हजार वेंटिलेटर बनाने को कहा गया है। वहां से अप्रैल के दूसरे हफ्ते में सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है। रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन, डीआरडीओ अगले हफ्ते से रोजाना 20 हजार एन-99 मास्क बनाना शुरू कर देगा। उन्होंने बताया कि दो घरेलू निर्माता हर दिन 50 हजार एन-95 मास्क बना रहे हैं। अगले हफ्ते तक यह संख्या एक लाख मास्क रोजाना हो जाएगी।

लव अग्रवाल ने बताया कि तीन लाख कवर ऑल सूट यानी पूरे शरीर को ढंकने वाले सूट देश भर के अस्पतालों में उपलब्ध हैं। चार अप्रैल तक विदेश से तीन लाख विशेष सूट और मिल जाएंगे। 11 घरेलू निर्माताओं को 21 लाख सूट का ऑर्डर दिया गया है। 10 लाख पीपीई किट्स यानी प्रोटेक्टिव सूट सिंगापुर से मंगाए जा रहे हैं। इसके अलावा 10 हजार सूट रेड क्रॉस ने डोनेट किए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 6 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
योगी ने बनाया रिकॉर्ड, यूपी आशा और आकांक्षा की नई दिशा में बढ़ चला: मोदी
योगी ने बनाया रिकॉर्ड, यूपी आशा और आकांक्षा की नई दिशा में बढ़ चला: मोदी