समाचार मुख्य

कांग्रेस ने एनपीआर को बताया साजिश

ByNI Web Desk,
Share
कांग्रेस ने एनपीआर को बताया साजिश
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, एनपीआर को साजिश बताते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया है और कहा है कि इसी के जरिए देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, एनआरसी लागू करने का प्रयास हो रहा है। एनपीआर के लिए प्रायोगिक तौर पर भरवाए जा रहे फॉर्म पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि यह एनआरसी को एनपीआर में रूप में लाने की सरकार की साजिश है। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने यह भी कहा कि यूपीए सरकार जो एनपीआर लाई थी वह इससे अलग था। उन्होंने केंद्र को निशाना बनाते हुए कहा- अगर सरकार एनपीआर को एनआरसी के साथ जोड़ने का कदम पीछे नहीं लेती है तो कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने सिर्फ एनपीआर पर कदम बढ़ाया था और इसे एनआरसी से कभी नहीं जोड़ा। माकन ने संवाददाताओं से कहा- एनपीआर और एनआरसी में फर्क करने की जरूरत है। एनपीआर सामान्य निवासी के लिए है। सामान्य निवासी के लिए सबसे अहम है कि वह व्यक्ति जिस स्थान का पता दे रहा है वहां पर वह एक साल में छह महीने तक रहा हो या फिर आगे छह महीने तक रहना चाहता हो।  उन्होंने कहा- भाजपा ने चिदंबरम जी का जो वीडियो जारी किया उसमें स्पष्ट रूप से सामान्य निवासी की बात की गई है। भाजपा ने पिछले पांच साल में सामान्य निवासी की बात ही नहीं की। उन्होंने हमेशा एनआरसी की बात की है। वे लोग एनपीआर की बात ही नहीं करते थे। अजय माकन ने दावा करते हुए कहा- एनपीआर में 14 साधारण जानकारियां ली जाती थीं। 2020 एनपीआर के लिए इसी साल प्रीटेस्ट हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में फॉर्म भरवाए गए हैं। प्रीटेस्ट फॉर्म की बात सरकार ने खारिज नहीं की है। उन्होंने कहा- इस प्रीटेस्ट यानी प्रायोगिक फॉर्म में माता-पिता के जन्मस्थान के बारे में जानकारी मांगी गई है। मुझसे पूछेंगे तो मेरे माता-पिता का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, मैं उनका विवरण कहां से लाऊंगा। इसमें मोबाइल नंबर और आधार नंबर भी मांगे जा रहे हैं।'  उन्होंने आरोप लगाया- यह एनआरसी को एनपीआर के रूप में पेश करने की साजिश है।
Published

और पढ़ें