समाचार मुख्य

नमो एप पर लगे पाबंदी

ByNI Desk,
Share
नमो एप पर लगे पाबंदी
मुंबई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो एप पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो एप को बंद करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक मोबाइल फोन एप्लिकेशन नमो एप चोरी-छिपे प्राइवेसी सेटिंग को बदल देता है और डाटा अमेरिका में थर्ड पार्टी कपंनियों को भेजता है। चव्हाण ने कहा कि यह भारतीयों की प्राइवेसी का उल्लंघन कर रहा है। चव्हाण ने ट्विट कर लिखा- यह अच्छा है कि मोदी सरकार 59 चीनी ऐप पर पाबंदी लगा कर 130 करोड़ भारतीयों की प्राइवेसी की रक्षा कर रही है। नमो ऐप भी 22 करोड़ लोगों के डाटा को एकत्र कर प्राइवेसी सेटिंग बदल कर और अमेरिका में थर्ड पार्टी कपंनियों को भेज कर भारतीयों की प्राइवेसी का उल्लंघन करता है।
Published

और पढ़ें