समाचार मुख्य

राहुल ने असम में मुफ्त बिजली का वादा किया

ByNI Desk,
Share
राहुल ने असम में मुफ्त बिजली का वादा किया
गुवाहाटी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम में वादा किया है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो सभी परिवारों को दो सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इससे पहले उन्होंने वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनी तो छह घंटे के अंदर चाय बागान के मजदूरों की मजदूरी बढ़ा दी जाएगी। राहुल गांधी ने अपनी पार्टी की ओर से पांच बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने जिन पांच वादों का ऐलान किया, उसमें पहला राज्य में नागरिकता संशोधन कानून, सीएए लागू नहीं करने का फैसला है। दूसरे वादे में उन्होंने कहा कि चाय बागान के मजदूरों को न्यूनतम 365 रुपए रोजाना मजदूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे जो कुछ हो जाए, वे इसे लागू करके रहेंगे। राहुल ने तीसरे वादे के रूप में हर परिवार को दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया। चौथे वादे में उन्होंने कहा कि राज्य की हर महिला को दो हजार रुपए हर महीने देंगे। इसके अलावा राहुल ने राज्य में बेरोजगारी दूर करने के लिए पांच लाख नौकरियों का भी ऐलान किया। राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिये तैयार असम की अपनी यात्रा के पहले दिन चुनावी रैली में कॉलेज के छात्रों, चाय कामगारों समेत सभी वर्ग के लोगों को आश्वासन दिए थे। मरीयानी में एक रैली में राहुल गांधी ने भाजपा पर भी हमला किया और कहा- बीजेपी संस्कृति, भाषा, इतिहास और असम के भाईचारे पर हमला कर रही है, हम नरफरत को मिटाएंगे और शांति लाएंगे।
Published

और पढ़ें