समाचार मुख्य

कांग्रेस ने पैकेज को जुमला कहा

ByNI Desk,
Share
कांग्रेस ने पैकेज को जुमला कहा
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घोषित आर्थिक पैकेज को कांग्रेस पार्टी ने जुमला करार दिया है। कांग्रेस ने लगातार दूसरे दिन घोषित आर्थिक पैकेज को लेकर केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि इससे देश के लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी, जिसका ब्योरा वित्त मंत्री दो दिन से पेश कर रही हैं। पहले दिन की घोषणा के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने उस पर सवाल उठाए थे और कहा था कि इसमें मजदूरों, गरीबों और किसानों के लिए कुछ नहीं है। दूसरे दिन की घोषणा के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्विट किया- निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज के दूसरे दिन की घोषणाओं का अर्थ-खोदा पहाड़, निकला जुमला।
Published

और पढ़ें