हुबली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान धारवाड़ जिला कांग्रेस ‘गौ बैक अमित शाह’ अभियान चलाएंगी और विरोध में उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगें।
शाह 18 जनवरी को हुबली के दौरे पर आएंगे और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में हुबली में एक रैली को संबोधित करेंगे। धारवाड़ ग्रामीण कांग्रेस समिति के
अध्यक्ष अनिल कुमार पाटिल ने सोमवार को कहा, “हम ‘डॉन्ट कम अमित शाह’ नाम का अभियान मंगलवार से चलाएंगे और आगामी 18 जनवरी को होने वाले विरोध प्रदर्शन का विवरण आने वाले दिनों में तय कर लिया जाएगा।”
पाटिल ने कहा, “केंद्र सरकार सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के नाम पर लोगों को अलग करने की कोशिश कर रही है और अपनी खामियां छुपा रही है। इसी कारण हम हुबली में शाह का विरोध करेंगे।”