समाचार मुख्य

बुद्ध के संदेशों को मोदी ने याद किया

ByNI Desk,
Share
बुद्ध के संदेशों को मोदी ने याद किया
नई दिल्ली। आषाढ़ी पूर्णिमा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध के संदेशों को याद किया। उन्होंने शनिवार को कहा कि आज जब दुनिया असाधारण चुनौतियों से निपट रही है तो इनका स्थायी समाधान भगवान बुद्ध के आदर्शों से मिल सकता है। मोदी ने ‘धम्म चक्र’ दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध का अष्टांग मार्ग समाज और राष्ट्रों की कुशलक्षेम की तरफ का रास्ता दिखाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह करुणा और दया की महत्ता को उजागर करता है। भगवान बुद्ध के उपदेश ‘विचार और कार्य’ दोनों में सरलता की सीख देते हैं। मोदी ने कहा- आज विश्व असाधारण चुनौतियों से निपट रहा है। इन चुनौतियों का स्थायी समाधान भगवान बुद्ध के आदर्शों से मिल सकता है। ये पूर्व में भी प्रासंगिक थे। ये वर्तमान में भी प्रासंगिक हैं और ये भविष्य में भी प्रासंगिक रहेंगे। ‘धम्म चक्र’ दिवस आषाढ़ पूर्णिमा को मनाया जाता है।
Published

और पढ़ें