नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा हो गई है। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 44 लाख से ज्यादा हो गई है। भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार को रात नौ बजे तक अमेरिका में साढ़े सात सौ लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या एक लाख 50 हजार 713 हो गई। मंगलवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 55 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 44 लाख 45 हजार से ज्यादा हो गई।
पूरी दुनिया में संक्रमितों की संख्या सोमवार के मुकाबले मंगलवार को ज्यादा नहीं बढ़ी। भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार को रात नौ बजे तक 24 घंटे में दो लाख 23 हजार के करीब नए मामले आए, जिसके बाद दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर एक करोड़ 67 लाख 23 हजार से ज्यादा हो गई। जहां तक कोरोना से होने वाली मौतों का सवाल है तो आमतौर पर दुनिया भर में रोजाना तीन से पांच हजार लोगों की मौत हो रही है। मंगलवार को रात नौ बजे तक 24 घंटे में पांच हजार लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा छह लाख 58 हजार से ज्यादा हो गया।
अमेरिका के बाद दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित ब्राजील में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को स्थिर रही। मंगलवार को संक्रमितों की कुल संख्या 24 लाख 46 हजार से कुछ ज्यादा हो गई है। ब्राजील में मंगलवार की शाम तक 24 घंटे में 27 हजार से कुछ ज्यादा नए मामले सामने आए। वहां मरने वालों की संख्या 87,737 हो गई है। चौथे सबसे ज्यादा संक्रमित देश रूस में संक्रमितों की संख्या में कमी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार की शाम तक रूस में 5,395 नए संक्रमित मिले। अब वहां संक्रमितों की संख्या आठ लाख 23 हजार 515 हो गई है। देश में मरने वालों की संख्या 13,504 हो गई है।
डब्लुएचओ की इमरजेंसी कमेटी बनेगी
विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्लुएचओ ने दुनिया भर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। डब्लुएचओ ने कहा कि छह हफ्ते में दुनिया में कोरोना के मामले दोगुना हो गए हैं। संगठन के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रियेसस ने कहा कि महामारी को लेकर गुरुवार को इमरजेंसी कमेटी बनाई जाएगी। उस दिन कोरोना वायरस पर हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा हुए छह महीने पूरे हो रहे हैं। डब्लुएचओ ने 30 जनवरी को हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की थी।
उधर दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन दो हफ्ते में कोविड-19 के इलाज से जुड़ी अच्छी खबर देगा। इससे पहले सोमवार को अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ, एनआईएच ने कहा था कि अमेरिकी वैज्ञानिक कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा चरण शुरू कर चुके हैं। इस वैक्सीन को बॉयोटेक्नोलॉजी कंपनी मॉडर्ना ने बनाया है। इसका ट्रायल 30 हजार वॉलंटियर्स पर होना है।