समाचार मुख्य

पांच लाख से ज्यादा एक्टिव केस!

ByNI Desk,
Share
पांच लाख से ज्यादा एक्टिव केस!
नई दिल्ली। देश में लगातार तीसरी बार दो दिन में एक लाख नए संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेज की संख्या पांच लाख से ऊपर पहुंच गई है। मंगलवार को 45 हजार से ज्यादा नए केसेज आने के बाद एक्टिव केसेज की संख्या पांच लाख आठ हजार पहुंच गई। नए केसेज और ठीक होने वाले मरीजों के बीच बढ़ते अंतर से एक्टिव केसेज की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को 45 हजार से ज्यादा नए मामले आए, जबकि 32 हजार लोग ठीक हुए। बहरहाल, पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 14 लाख पहुंचने के दो दिन के बाद मंगलवार को आंकड़ा 15 लाख की संख्या पार कर गया है। मंगलवार को देर रात तक 45 हजार से ज्यादा नए संक्रमित सामने आए थे, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15 लाख 28 हजार से ज्यादा हो गई। देर शाम रात तक कुछ राज्यों के आंकडे नहीं आए थे। उनके आंकड़े आने के बाद यह संख्या और बढ़ जाएगी। दो दिन में जुलाई महीना खत्म होने तक देश में संक्रमितों की कुल संख्या 17 लाख के करीब पहुंच जाएगी। देश में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में मंगलवार को 7,717 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख 91 हजार 440 हो गई। राज्य में 282 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 14,165 पहुंच गई। महाराष्ट्र से अच्छी खबर यह है कि मुंबई में संक्रमितों की संख्या में बड़ी कमी आई है। सोमवार को पिछले तीन महीने में सबसे कम केसेज मिले। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या फिर एक हजार से ऊपर पहुंच गई। राज्य में 1,056 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या एक लाख 32 हजार 275 हो गई। दिल्ली में एक्टिव केसेज की संख्या घट कर 10,887 रह गई है। देश में दूसरे सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य तमिलनाडु में मंगलवार को 6,972 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या दो लाख 27 हजार 688 हो गई है। आंध्र प्रदेश में 7,948 मामले आए और वहां संक्रमितों की संख्या एक लाख 10 हजार 297 हो गई है। कर्नाटक में साढ़े पांच हजार नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या एक लाख सात हजार से ऊपर हो गई है। बिहार में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या ढाई हजार के करीब रही। राज्य में 2,480 नए संक्रमित मिले और वहां संक्रमितों की संख्या 43,591 पहुंच गई। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 3,458 नए मामले आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 73,951 पहुंच गई है। राजस्थान में 406 नए केस आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 37,970 पहुंच गई। ओड़िशा में 1,215 नए मामले आए और केरल में 1,167 नए संक्रमित मिले। हरियाणा में 749 मामले आए। गुजरात में मंगलवार को 1,108 नए संक्रमित मिले। वहां संक्रमितों की संख्या 57,982 हो गई। ये आंकड़े कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी के आंकड़ों पर आधारित हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार की देर शाम तक कुल संक्रमितों की संख्या 14 लाख 83 हजार 156 थी, जिसमें से 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है। अगस्त में नौ दिन लॉक़डाउन रहेगा बंगाल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पश्चिम बंगाल सरकार ने हर हफ्ते दो दिन के कंपलीट लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। अगस्त के आखिर तक बंगाल में कुल नौ दिन का लॉकडाउन होगा। हालांकि राज्य सरकार ने एक अगस्त को होने वाली बकरीद को दिन लॉकडाउन नहीं रखने की घोषणा की है। गौरतलब है कि बंगाल में अब हर दिन औसतन दो हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं। संक्रण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने अगस्त महीने में नौ अगल-अलग दिनों में कंपलीट लॉकडाउन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- जिस दिन लॉकडाउन लागू होगा उस दिन न कोई ट्रेन चलेगी और न ही प्लेन। इससे साथ-साथ मुख्यमंत्री ने अन्य दिनों में भी मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दो, पांच, आठ, नौ, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।
Published

और पढ़ें