समाचार मुख्य

भारत में नौ सौ से ज्यादा मौतें!

ByNI Desk,
Share
भारत में नौ सौ से ज्यादा मौतें!
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार की शाम तक देश के अलग अलग हिस्सों से एक दिन में 48 लोगों की मौत की खबर मिली। इसकी वजह से सोमवार शाम तक देश भर कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या नौ सौ से ज्यादा हो गई। 48 लोगों की मौत के आंकड़े में दिल्ली की संख्या शामिल नहीं है क्योंकि खबर लिखे जाने तक दिल्ली ने अपना आंकड़ा अपडेट नहीं किया था। सोमवार की शाम तक 929 लोगों की मौत का आंकड़ा मिला है। बहरहाल, महाराष्ट्र में सोमवार को 27 लोगों की मौत हुई। इससे पहले रविवार को राज्य में 19 लोगों की मौत हुई थी। सोमवार को 27 लोगों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 369 पहुंच गया। महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के इपीसेंटर के तौर पर अभरे गुजरात में संक्रमण और मौतों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है। वहां सोमवार को 11 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 161 पहुंच गया। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा लोग गुजरात में मरे हैं। गुजरात में संक्रमण बढ़ने का सिलसिला एक हफ्ते पहले ही तेज हुआ है। रविवार को वहां 18 लोगों की मौत हुई थी। सोमवार को राजस्थान में पांच लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 46 हो गई। मध्य प्रदेश में तीन लोगों की मौत हुई। वहां मरने वालों की कुल संख्या 106 हो गई है। इसके अलावा सोमवार को जम्मू कश्मीर और पंजाब में एक एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद जम्मू कश्मीर में मरने वालों का आंकड़ा सात हो गया। पंजाब में मरने वालों की संख्या 19 पहुंच गई है। ये आंकड़े कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी की वेबसाइट और राज्यों से मिली जानकारी पर आधारित हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार की शाम तक 886 लोगों की मौत हुई है। संक्रमित अब 29 हजार के पार भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सोमवार को भी वायरस से संक्रमितों की संख्या 13 सौ से ज्यादा रही, जिसकी वजह से शाम तक संक्रमितों की संख्या साढ़े 29 हजार से ज्यादा हो गई। सोमवार को भी हर दिन की तरह सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए। सोमवार को 522 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 8,590 हो गई। एक दिन पहले रविवार को राज्य में 440 नए मामले आए थे। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 811 मामले शनिवार को आए थे। सोमवार की शाम तक कुल 1,329 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 29,219 हो गई। इसमें दिल्ली का आंकड़ा शामिल नहीं है। कोरोना के नए इपीसेंटर के तौर पर उभरे गुजरात में सोमवार को 247 नए मामले आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,548 हो गई। गुजरात में सबसे तेजी से संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है। तमिलनाडु में 52 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,937 हो गई। राजस्थान में सोमवार को 49 नए मामले आए, जिसके बाद वहां भी संक्रमितों की संख्या 2,234 पहुंच गई। मध्य प्रदेश में 75 नए मामले आए। अब वहां संक्रमितों की संख्या 2,165 हो गई है। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 113 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,986 हो गई। पश्चिम बंगाल में 38 नए मामले आए। वहां संक्रमितों की संख्या 649 हो गई है। आंध्र प्रदेश में 80 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,177 हो गई है। बिहार में सोमवार को संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से ऊपर गया। राज्य में 68 नए मामले मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 345 पहुंच गई। इसके अलावा कर्नाटक में नौ, जम्मू कश्मीर में 23, ओड़िशा में आठ, हरियाणा में पांच, केरल में 13, झारखंड में 16 और चंडीगढ़ में नौ नए मामले आए हैं। ये आंकड़े कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी की वेबसाइट पर आधारित है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार की शाम तक संक्रमितों की कुल संख्या 28,379 थी, जिसमें से 886 लोगों की मौत हुई थी और 6,361 लोग इलाज से ठीक हुए थे। इसके मुताबिक 21,132 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Published

और पढ़ें