समाचार मुख्य

अहमदाबाद, सूरत पूरा लॉकडाउन!

ByNI Desk,
Share
अहमदाबाद, सूरत पूरा लॉकडाउन!
अहमदाबाद। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच नए इपीसेंटर के तौर पर उभर रहे गुजरात में सरकार ने इसे फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। सरकार  ने अहमदाबाद में गुरुवार की आधी रात से पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की है। सूरत में शुक्रवार को आधी रात के बाद संपूर्ण लॉकडाउन लागू हो जाएगा। इस दौरान सिर्फ दूध और दवा की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा अधिकारियों की एक नई टीम ने अहमदाबाद के प्रशासन का कार्यभार संभाल लिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह आपातकालीन कदम उठाया गया है। साथ ही अर्धसैनिक बलों की पांच अतिरिक्त कंपनियां मंगाई गई हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए शहर में सिर्फ दूध और दवाई की दुकानें ही खुली रहेंगी। गौरतलब है कि सूरत में कोरोना वायरस के साढ़े सात सौ मामले सामने आए हैं, जबकि अहमदाबाद में कोरोना के कुल मामलों की संख्या साढ़े चार हजार से ज्यादा हो गई है। गुजरात में संक्रमण के कुल मामले सात हजार से ज्यादा हो गए हैं। गुजरात में अब तक कोरोना वायरस से 425 लोगों की मौत हुई है। राज्य में मृत्यु दर 6.1 है, जो राष्ट्रीय मृत्यु दर के करीब दोगुना है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। बुधवार को प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया कि सुपरमार्केट, ग्रोसरी स्टोर और सब्जी की दुकानें कोरोना के फैलने की मुख्य वजह बन गई हैं। इन्हें 15 मई तक बंद कर दिया गया है और खाने-पीने की चीजों की ऑनलाइन डिलीवरी पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
Published

और पढ़ें