nayaindia corona cases : सात राज्यों में बढ़ा संक्रमण, संक्रमण दर 25 फीसदी से ऊपर
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | समाचार मुख्य| नया इंडिया| corona cases : सात राज्यों में बढ़ा संक्रमण, संक्रमण दर 25 फीसदी से ऊपर

Corona update: सात राज्यों में बढ़ा संक्रमण, संक्रमण दर 25 फीसदी से ऊपर

gst council

नई दिल्ली। देश के ज्यादातर राज्यों में corona cases कम होने लगे हैं और एक्टिव केसेज की संख्या में रिकार्ड रफ्तार से कमी हो रही है। लेकिन सात राज्यों में कोरोना वायरस की संक्रमण की दर और हर दिन आने वाले नए केसेज सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं। इन सात राज्यों में संक्रमण की दर अब भी 25 फीसदी है। यानी टेस्ट कराने वाले सौ लोगों में 25 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। यह कोरोना के खतरनाक ढंग से बेकाबू होने का संकेत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि पूर्वोत्तर में असम को छोड़ कर बाकी सभी छह राज्यों- त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम और नगालैंड में नए केसेज की संख्या बढ रही है। ज्यादातर में संक्रमण की दर 25 फीसदी से ऊपर है।

इनके अलावा 22 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां संक्रमण की दर अब भी 15 फीसदी से ऊपर है। ध्यान रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्लुएचओ के मुताबिक पांच फीसदी से ऊपर संक्रमण दर होने का मतलब है कि कोरोना बेकाबू है। बहरहाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि लगातार 10 हफ्ते तक बढ़ोतरी के बाद पिछले दो हफ्ते से केसेज कम हो रहे हैं और पिछले एक हफ्ते में नए मरीजों की संख्या में चार फीसदी तक की कमी आई है और मृत्यु दर भी घट गई है। पिछले तीन हफ्ते से देश की बड़ी आबादी वाले छह राज्यों- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में नए केसेज में कमी आई है। (corona cases)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में रिकवरी रेट 86.7 फीसदी हो गई है, जो दो हफ्ते पहले 81 फीसदी पर थी। भारत सरकार की चिंता उन आठ राज्यों को लेकर है, जहां देश के कुल एक्टिव केसेज का 67 फीसदी है। इसके अलावा रोज आने वाले नए केसेज में भी सिर्फ 10 राज्यों का हिस्सा 70 फीसदी तक है। सरकार ने बताया है कि अब देश में हर दिन 20 लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं, जिसे इस महीने के अंत तक हर दिन 25 लाख तक पहुंचा देना है और जून के अंत तक 45 लाख टेस्ट रोज करने का लक्ष्य रखा गया है।

बहरहाल, गुरुवार को खबर लिखे जाने तक देश में दो लाख 28 हजार से कुछ ज्यादा केसेज आए थे और 3,306 लोगों की मौत हुई थी। देर रात तक छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब, झारखंड और असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों के आंकड़े अपडेट नहीं हुए थे। इनके आंकड़े आने के बाद संक्रमितों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। देश में सर्वाधिक संक्रमित महाराष्ट्र में गुरुवार को 29,911 नए केसेज मिले। और 738 लोगों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 6,725 नए केसेज मिले और 238 लोगों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 3,231 संक्रमित मिले और 233 लोगों की मौत हुई। मध्य प्रदेश में गुरुवार को 4,952 नए केसेज मिले और 88 लोगों की मौत हुई। राजस्थान में 24 घंटे में 7,680 नए मरीज मिले और 127 लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद से संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य में गुरुवार को 19,091 नए केसेज मिले और 162 लोगों की मौत हुई। देश के दूसरे सबसे अधिक संक्रमित राज्य कर्नाटक में गुरुवार को 28,869 नए केसेज मिले और 548 लोगों की मौत हुई। (corona cases)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
सत्ता का मद ठीक नहीं
सत्ता का मद ठीक नहीं