समाचार मुख्य

यूपी में संक्रमण का नया रिकार्ड!

ByNI Desk,
Share
यूपी में संक्रमण का नया रिकार्ड!
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार को राम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास होना है उससे पहले राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को राज्य में रिकार्ड संख्या में संक्रमित मिले। राज्य में पहली बार संक्रमितों की संख्या चार हजार से ऊपर पहुंची। सोमवार को राज्य में 4,441 नए संक्रमित मिले, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 97,362 पहुंच गई। मंगलवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर जाएगी। राज्य में सोमवार को 48 लोगों की मौत भी हुई। सोमवार की देर शाम तक देश भर से 45 हजार के करीब मामले सामने आए थे, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या साढ़े 18 लाख के करीब पहुंच गई। सोमवार की देर शाम तक देश भर में 627 लोगों के मरने की खबर आई थी, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 38,792 हो गई है। देर शाम तक कई राज्यों के आंकड़े नहीं आए थे। इनका आंकड़ा आने के बाद संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच सकती है। ऐसे में भारत पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए संक्रमितों वाला देश बन सकता है। देश में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में सोमवार को 8,968 नए संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या चार लाख 50 हजार 196 हो गई। राज्य में 266 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 15,842 पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या एक हजार से नीचे रही। राज्य में 805 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या एक लाख 38 हजार 482 हो गई। बिहार में सोमवार को 2,297 नए संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 59,567 पहुंच गई। देश में दूसरे सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य तमिलनाडु में सोमवार को 5,609 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या दो लाख 63 हजार 482 हो गई है। आंध्र प्रदेश में सोमवार को 7,822 मामले आए और वहां संक्रमितों की संख्या एक लाख 66 हजार 586 हो गई है। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 4,441 नए मामले आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 97,362 पहुंच गई है। राजस्थान में 1,145 नए केस आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 45,555 पहुंच गई। ओड़िशा में 1,384 नए मामले आए और केरल में 961 नए संक्रमित मिले। मध्य प्रदेश में 750 नए मामले आए। गुजरात में सोमवार को 1,009 नए संक्रमित मिले। वहां संक्रमितों की संख्या 64,684 हो गई। ये आंकड़े कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी के आंकड़ों पर आधारित हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार की देर शाम तक कुल संक्रमितों की संख्या 18 लाख तीन हजार 695 थी, जिसमें से 38,135 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published

और पढ़ें