समाचार मुख्य

कई राज्यों में बिगड़े हालात

ByNI Desk,
Share
कई राज्यों में बिगड़े हालात
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से हालात बिगड़ गए हैं। प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात में संक्रमितों और संक्रमण से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। कई जगह अस्पतालों में मरीजों को इलाज नहीं मिल पाने और उनके अस्पतालों में भटकने के वीडियो देखने को मिले हैं। इस बीच सूरत में नगर निगम ने शिक्षकों की ड्यूटी श्मशानों में लगा दी है, जहां उनका काम शवों की गिनती करने का होगा। शवों की अदला-बदली या अंतिम संस्कार में हो रही गड़बड़ियों को रोकने के लिए यह आदेश दिया गया है। सर्वाधिक संक्रमित महाराष्ट्र में अस्पतालों में बेड्स की कमी होने की खबरों के बीच अब खबर है कि रेमडेसिविर के इंजेक्शन की किल्लत हो गई है। मुंबई, पुणे और नागपुर सहित राज्य के कई शहरों में मेडिकल स्टोर के बाहर इसे खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इसकी कालाबाजारी होने और 15 हजार रुपए में एक इंजेक्शन मिलने की खबरों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने इसकी कीमत 11 से 14 सौ रुपए तय कर दी है। उधर राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। अप्रैल में राज्य में रोजाना 2 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं और शुक्रवार को राज्य में तीन हजार से ज्यादा केस आए। महामारी में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का रिकार्ड शुक्रवार को बना। संक्रमितों में अनेक लोग ऐसे हैं, जो पहले संक्रमित हो चुके हैं या फिर वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। राज्य सरकार के मुताबित अब जो नए केस आ रहे हैं, उनमें संक्रमितों की उम्र औसतन 45 साल से ज्यादा ही है। इससे कम वालों में लक्षण बहुत कम नजर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार की शाम छह बजे से लॉकडाउन शुरू हो गया। यह सोमवार सुबह छह बजे तक यानी 60 घंटे का रहेगा। वहीं, रतलाम जिले में नौ दिन तक लॉकडाउन रहेगा। खरगोन, कटनी और बैतूल में सात दिन तक सब बंद रहेगा। भोपाल के कोलार में भी शुक्रवार शाम से नौ दिन के लिए लॉकडाउन रहेगा। उधर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 11 अप्रैल से सात दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। रायगढ़ में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। रायपुर में शुक्रवार शाम छह बजे से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। गुजरात के सूरत नगर निगम ने एक अजीब आदेश जारी किया है। नगर निगम ने शिक्षकों की ड्यूटी अब श्मशान में शवों का हिसाब-किताब रखने के लिए लगाने का फैसला किया है। नगर निगम के आदेश के मुताबिक, शिक्षक शिफ्टों में 24 घंटे श्मशान में ड्यूटी करेंगे और शवों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज करेंगे। इस बीच उत्तर प्रदेश के शामली में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। वहां तीन महिलाओं को कोरोना की जगह एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया। इससे पहले उत्तर प्रदेश में एक फोन पर बात करते करते एक नर्स ने दो बार टीका लगा दिया था।
Published

और पढ़ें