nayaindia Corona update चार हजार से ज्यादा मौतें, ज्यादातर राज्यों में मौतों की बढ़ती संख्या - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | समाचार मुख्य| नया इंडिया|

Corona update चार हजार से ज्यादा मौतें, ज्यादातर राज्यों में मौतों की बढ़ती संख्या

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है, एक्टिव केसेज भी कम हो रहे हैं और संक्रमण की दर भी कम हो रही है। भारत सरकार ने मंगलवार को फीलगुड फैक्टर बताते हुए कहा कि देश में सिर्फ 1.8 फीसदी आबादी ही संक्रमित हुई है। साथ ही सरकार ने बताया कि संक्रमण दर कम होकर 14 फीसदी हो गई है और अब देश के आठ राज्यों में ही एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। इसके बावजूद यह हकीकत है कि मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार चार हजार से ऊपर बनी हुई है। मंगलवार को खबर लिखे जाने तक 4,218 लोगों की मौत हुई।

कोरोना से ज्यादा संक्रमित राज्यों में से एक-दो को छोड़ कर ज्यादातर राज्यों में मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। कर्नाटक में सोमवार को 467 लोगों की मौत हुई, जबकि मंगलवार को यह बढ़ कर 525 हो गई। महाराष्ट्र में रिकार्ड संख्या में 1,291 लोगों की मौत हुई। पंजाब में 231 लोगों की मौत हुई तो छोटे-छोटे राज्यों में भी रिकार्ड संख्या में मौतें दर्ज की गईं। उत्तराखंड में 98, जम्मू कश्मीर में 71, हिमाचल प्रदेश में 78 और गोवा में 45 लोगों की मौत हुई। इस तरह मंगलवार को खबर लिखे जाने तक मरने वालों की संख्या चार हजार से ऊपर पहुंच गई थी।

मंगलवार को खबर लिखे जाने तक देश में दो लाख 51 हजार से कुछ ज्यादा केसेज आए थे और 4,218 लोगों की मौत हुई थी। देर रात तक छत्तीसगढ़, झारखंड और असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों के आंकड़े अपडेट नहीं हुए थे। इनके आंकड़े आने के बाद संक्रमितों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। देश में सर्वाधिक संक्रमित महाराष्ट्र में मंगलवार को 28,438 नए केसेज मिले। और 679 लोगों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 8,737 नए केसेज मिले और 255 लोगों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4,482 संक्रमित मिले और 265 लोगों की मौत हुई। हरियाणा में 7,774 नए केस और 124 की मौत हुई। पंजाब में 7,143 नए मरीज मिले और 231 की मौत हुई।

मध्य प्रदेश में मंगलवार को 5,412 नए केसेज मिले और 70 लोगों की मौत हुई। गुजरात में 6,467 नए केसेज मिले और 67 लोगों की मौत हुई। राजस्थान में 24 घंटे में 8,398 नए मरीज मिले और 146 लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद से संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य में मंगलवार को 19,428 नए केसेज मिले और 145 लोगों की मौत हुई। देश के दूसरे सबसे अधिक संक्रमित राज्य कर्नाटक में मंगलवार को 30,309 नए केसेज मिले और 525 लोगों की मौत हुई। केरल में 31,337 नए संक्रमित मिले और 97 लोगों की मौत हुई। आंध्र प्रदेश में 21,320 नए केसेज मिले और 99 लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में 33,059 नए केसेज मिले और 364 लोगों की मौत हुई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + fifteen =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
प्रवर्तन निदेशालय ने पांच वर्ष में धन शोधन के 3,497 मामले दर्ज किएः सरकार
प्रवर्तन निदेशालय ने पांच वर्ष में धन शोधन के 3,497 मामले दर्ज किएः सरकार