समाचार मुख्य

कोरोना से दुनिया में 34,512 मौतें, 723,962 संक्रमित

ByNI Desk,
Share
कोरोना से दुनिया में 34,512 मौतें, 723,962 संक्रमित
नई दिल्ली। विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में महामारी बन चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और इसके संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 34,512 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 723,962 लोग इससे संक्रमित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1071 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 29 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार की सुबह में बताया कि देश में कोरोना के 1071 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें :- लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं
विश्व के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश अमेरिका में यह बीमारी भयंकर रूप से फैल चुकी है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 2467 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि सबसे अधिक 140,886 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से सबसे अधिक मौतें हुई हैं , जहां मृतकों का आंकड़ा 10,779 पहुंच गया है जबकि 97,689 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,470 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3304 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन से सामने आयी है। स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 7340 हो गयी है।
इसे भी पढ़ें :- विदेश से मंगा रहे मास्क, वेंटिलेटर
ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85,195 हो गयी है। इसके अलावा फ्रांस और ईरान में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।  फ्रांस में अब तक 40,174 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 2,606 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2757 हो चुकी है जबकि 41495 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। कोरोना वायरस की चपेट में ब्रिटेन भी है जहां अब तक 19,522 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,228 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन समेत विश्व की कई अन्य बड़ी हस्तियां भी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। इसके अलावा नीदरलैंड में 771, बेल्जियम में 513 और स्वीट्जरलैंड में 257 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 158 लोगों की मौत हुयी है जबकि 9661 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3626, यूरोपीय क्षेत्र में 21493 , दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 139, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 2668, अमेरिकी के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 1973 और अफ़्रीकी क्षेत्र में 51 लोगों की मौत हुई है।
Published

और पढ़ें