समाचार मुख्य

कोरोना का कहर फैला!

ByNI Desk,
Share
कोरोना का कहर फैला!
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक समान रूप से सभी राज्यों में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। पूर्वोत्तर के जिन राज्यों में कोरोना का प्रसार देर से शुरू हुआ उन राज्यों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मिजोरम में जहां सोमवार को सिर्फ 42 मामले थे वहां मंगलवार को 46 नए मामले आए और संक्रमितों की संख्या 88 पहुंच गई। त्रिपुरा, मणिपुर, नगालैंड जैसे राज्यों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केरल में जहां मामले पूरी तरह से खत्म हो गए थे वहां संक्रमितों की संख्या 21 सौ पहुंच गई है। पूरे देश में औसतन हर दिन दस हजार के करीब मामले आ रहे हैं। मंगलवार की देर शाम तक देश भर में 7,515 नए संक्रमित सामने आए थे। इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के आंकड़े शामिल नहीं हैं। दिल्ली में औसतन हर दिन एक हजार मामले आ रहे हैं। इन राज्यों की संख्या आने के बाद मंगलवार को भी देर रात तक संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार की औसत संख्या तक पहुंच जाएगा। बहरहाल, मंगलवार की देर शाम तक देश में संक्रमितों की संख्या में 7,515 की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 73 हजार 443 हो गई। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में मंगलवार संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी आई। मंगलवार की शाम तक राज्य में 2,258 मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 90,787 हो गई। इससे पहले सोमवार को 2,553 नए मामले आए थे। महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस के नए इपीसेंटर के तौर पर उभरे तमिलनाडु में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या का नया रिकार्ड बना। राज्य में 1,685 संक्रमित मिले, जिसके बाद कुल संख्या 34,914 हो गई। इससे पहले सोमवार को 1,562 मामले आए थे। गुजरात में मंगलवार को 470 मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 21,044 पहुंच गई। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 372 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8,985 हो गई। राजस्थान में मंगलवार को 144 मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 11,020 हो गई। बिहार में मंगलवार को 208 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 5,455 हो गया। हरियाणा में मंगलवार को लगातार नौवें दिन संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ। वहां 355 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 5,209 हो गई। कर्नाटक में मंगलवार को 161 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 5,921 हो गई। आंध्र प्रदेश में मंगलवार को 216 मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5,029 हो गई। जम्मू कश्मीर में 61 मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4,346 हो गई। इसके अलावा ओड़िशा में 146, केरल में 91, पंजाब में 56, असम में 102, उत्तराखंड में 77, मणिपुर में 10 और मिजोरम में 46 नए मामले सामने आए। ये आंकड़े कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी की वेबसाइट पर आधारित है। भारत के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार की देर शाम तक कुल दो लाख 66 हजार 497 मामले थे। इनमें से 7,471 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक लाख 29 हजार 313 लोग इलाज से ठीक हुए हैं और एक लाख 29 हजार 813 लोग अस्पताल में भरती है।
Published

और पढ़ें