समाचार मुख्य

कर्नाटक ने पांच राज्यों से रोकी आवाजाही

ByNI Desk,
Share
कर्नाटक ने पांच राज्यों से रोकी आवाजाही
बेंगलुरू। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार ने पांच राज्यों से लोगों के कर्नाटक आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। राज्य सरकार ने ऐहतियात बरतते हुए संक्रमण से ज्यादा प्रभावित पांच राज्यों से हर किस्मा का यातायात रोक दिया है। राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान से हर तरह की यात्रा पर फिलहाल पाबंदी लगाने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि इन पांच राज्‍यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्‍या बहुत ज्यादा है। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान से किसी भी उड़ान, ट्रेन या अन्य वाहनों को कर्नाटक में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। ध्यान रहे देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्‍यादा मामले महाराष्‍ट्र से ही सामने आए हैं। यहां 57 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। इसी तरह गुजरात में 15 हजार और तमिलनाडु में 18 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं।
Published

और पढ़ें