नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिलाया है कि सरकार कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के सारे उपायकर रही है और अभी लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर लॉकडाउन की जरूरत पड़ी तो इस बारे में दिल्ली के लोगों की सलाह लेकर कोई फैसला किया जाएगा।
बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य़मंत्री केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और देश में भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा- 16 मार्च को दिल्ली में 425 केस मिले थे और आज 3583 केस हैं। दिल्ली के लिए चौथी वेव है। इस वाली तेज़ी में देखने को मिल रहा है कि बहुत तेजी से मामले बढ़ रहे हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है सरकार स्थिति पर नजर रखी हुई है और जो भी जरूरत होगी सरकार कदम उठाएगी।
‘जैसे को तैसा’ गलवान घाटी से सामने आयी तिरंगा पकड़े भारतीय सेना के जवानों की तस्वीरें, राहुल गांधी ने भी दी प्रतिक्रिया…
मुख्यमंत्री ने कहा- वैसे मामले तो बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन इस चौथी वेव में मामले पिछली बार से कम सीरियस आ रहे हैं। मौत के मामले भी पिछली बार के मुकाबले काफी कम है। पिछली बार जब तीन चार हजार मामले आ रहे थे तो रोजाना 40 के करीब मौत हो रही थी और अभी 10 से 12 मौत हो रही। केजरीवाल ने कहा कि अभी लॉकडाउन पर विचार नहीं किया जा रहा लेकिन लॉक डाउन की कभी स्थिति बनी तो लोगों से बात करके ही फैसला किया जाएगा।
शुक्रवार को हुई बैठक के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिलाया- आज की मीटिंग में समीक्षा की गई कि अगर लोग बीमार हो तो अस्पतालों में उसकी व्यवस्था होनी चाहिए। बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आईसीयू की व्यवस्था पर आज विचार किया गया है और इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया गया है कि किस स्टेज में आईसीयू के बेड बढ़ाए जाने चाहिए, कब सरकारी अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे का प्राइवेट अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे?