नई दिल्ली। भारत सरकार ने आखिरकार कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन खरीदने का ऑर्डर दे दिया है। सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया, एसआईआई में बन रही ऑक्सफोर्ड-स्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड की एक करोड़ 10 लाख डोज खरीदने का भारत ने ऑर्डर दिया है। ऑर्डर के मुताबिक भारत को वैक्सीन की एक डोज दो सौ रुपए में मिल रही है। सोमवार को देर शाम तक कंपनी की ओर से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। सरकार 60 जगहों तक इसे पहुंचाएगी और वहां से इसे हर जिले में भेजा जाएगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुरुवार तक हर जिले में वैक्सीन पहुंच जाएगी।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने 16 जून से पूरे देश में वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार को छह करोड़ डोज की जरूरत होगी। इसके बाद सरकार की योजना जुलाई-अगस्त तक प्राथमिकता वाले बाकी समूहों को टीका लगवाने की है। इसमें 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं और 50 साल से कम उम्र के ऐसे लोग शामिल हैं, जिनको कोई बीमारी है।
इस बीच सीरम इंस्टीच्यूट की ओर से कहा गया है कि कंपनी हर हफ्ते एक करोड़ डोज की आपूर्ति कर सकती है। भारत सरकार अपनी जरूरतों को देखते हुए भारत बायोटेक की वैक्सीन खरीदने का भी ऑर्डर जल्दी ही देनी वाली है। यह भारत की स्वदेशी वैक्सीन है, जिसका तीसरे चरण का परीक्षण अभी चल रहा है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने तीन जनवरी को इन दोनों वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी थी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दो-दो डोज लगाने की जरूरत होगी।