समाचार मुख्य

दिल्ली में स्कूल 31 जुलाई तक बंद

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में स्कूल 31 जुलाई तक बंद
नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्यों ने अपने यहां अनलॉक को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। उधर असम की सरकार ने लॉकडाउन दो हफ्ते और बढ़ाने का ऐलान किया है। इस बीच हरियाणा सरकार ने अगले हफ्ते से गुरुग्राम में शॉपिंग मॉल्स खुलने की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र में भी 28 जून से सैलून, ब्यूटी पार्लर आदि खुल जाएंगे। दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राजधानी में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। हालात नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना करीब तीन हजार बढ़ रही है। केजरीवाल ने दावा किया कि टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं, इसलिए केस बढ़ रहे है इसके बावजूद दिल्ली में हालात काबू में हैं। उधर असम ने गुवाहाटी और कामरूप जिलों में 14 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। यह 28 जून की आधी रात से लागू होगा। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में शॉपिंग मॉल अगले हफ्ते खुलेंगे। पिछले तीन महीनों से वहां शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थल बंद हैं। हालांकि, धार्मिक स्थल अब भी बंद ही रहेंगे। इस बीच इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, आईसीएमआर ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में दो लाख 15 हजार 446 टेस्ट किए गए। उसने बताया कि 25 जून तक देश में 77 लाख 76 हजार 228 सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं।
Published

और पढ़ें