समाचार मुख्य

Corona Update: एक्टिव केस 20 लाख से नीचे, मौतों की संख्या में भी आने लगी कमी

Share
Corona Update: एक्टिव केस 20 लाख से नीचे, मौतों की संख्या में भी आने लगी कमी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण के नए केसेज का तेजी से नीचे आने का सिलसिला जारी है। हालांकि अब भी नए केसेज की संख्या पहली लहर के मुकाबले ज्यादा है लेकिन चार लाख 14 हजार के पीक के मुकाबले अब केसेज की संख्या एक तिहाई रह गई है। इसके साथ ही एक्टिव केसेज की संख्या में भी बड़ी तेजी से कमी आई है। सोमवार को एक्टिव केसेज की संख्या 20 लाख से नीचे आ गई। पिछले दो हफ्ते से औसतन एक लाख एक्टिव केस हर दिन कम हुए हैं। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या दो करोड़ 60 लाख से ज्यादा हो गई है। (corona active case) also read: कश्मीर के पुंछ में मारा गया मोस्ट वांटेड पाकिस्तानी आतंकवादी अबू जरार- भारतीय सेना भारत के लिए अच्छी और राहत की खबर यह है कि सोमवार को नए केसेज की संख्या में बड़ी गिरावट आने के साथ साथ संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आई। पिछले एक महीने से ज्यादा समय से लगातार साढ़े तीन हजार के आसपास मौतें हो रही थीं। कोरोना संक्रमण के पीक के समय एक दिन में मरने वालों की संख्या चार हजार से ऊपर पहुंच गई थी। सोमवार को खबर लिखे जाने तक 2,479 लोगों के मरने की खबर आई थी। छत्तीसगढ़, बिहार, पंजाब, झारखंड, असम सहित कुछ राज्यों के आंकड़े अपडेट नहीं हुए थे। सोमवार को खबर लिखे जाने तक देश में एक लाख 14 हजार से कुछ ज्यादा केसेज आए थे। देर रात तक छत्तीसगढ़, बिहार, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, असम सहित कई राज्यों के आंकड़े अपडेट नहीं हुए थे। इनके आंकड़े आने के बाद भी संक्रमितों की संख्या पिछले 50 दिन में सबसे कम रह सकती है। सोमवार को देश के सर्वाधिक संक्रमित महाराष्ट्र में 15,077 नए संक्रमित मिले और पांच सौ लोगों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 1,472 नए मामले आए और 151 लोगों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 648 संक्रमित मिले और 86 लोगों की मौत हुई।

देश में कोरोना के मामले ( corona active case)

गुजरात में सोमवार को 1,681 नए मामले आए और 18 लोगों की मौत हुई। राजस्थान में 1,498 नए मामले आए और 68 लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में 10,137 नए केसेज मिले और 131 लोगों की मौत हुई। उत्तराखंड में 1,156 नए मरीज मिले और 51 लोगों की मौत हुई। मध्य प्रदेश में 1,205 नए संक्रमित मिले और 48 लोगों की मौत हुई। हिमाचल प्रदेश में 865 मामले आए और 16 लोगों की मौत हुई। देश के दूसरे सबसे अधिक संक्रमित राज्य कर्नाटक में सोमवार को 16,604 नए केसेज मिले और 411 लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में 27,936 मामले आए और 478 लोगों की मौत हुई। केरल में 12,300 नए मामले आए और 174 लोगों की मौत हुई और आंध्र प्रदेश में 7,943 नए संक्रमित मिले और 98 लोगों की मौत हुई। ( corona active case)
Published

और पढ़ें