नई दिल्ली। भारत सरकार ने अभी तक कोरोना वैक्सीन की खरीद के बारे में कोई करार नहीं किया है, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वैक्सीन निर्माण देखने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने देश के तीन अलग अलग शहरों में वैक्सीन उत्पादन के काम का मुआयना करेंगे। इस दौरान वे अपने गृह प्रदेश गुजरात के अहमदाबाद भी जाएंगे। उसके अलावा उनका पुणे के सीरम इंस्टीच्यूट जाने का कार्यक्रम है। वे हैदराबाद की वैक्सीन विकास केंद्र का भी दौरा करेंगे।
बताया गया है कि प्रधानमंत्री सबसे पहले अहमदाबाद में जाइडस कैडिला के केंद्र का दौरा करेंगे। इसके के बाद वे पुणे के सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि सीरम इंस्टीच्यूट ने ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के साथ कोविड-19 की वैक्सीन बनाने का करार किया है। पुणे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैदराबाद में भारत बायोटेक के केंद्र भी जाने के आसार हैं। भारत बायोटेक स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन के विकास पर काम कर रही है, जिसके तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो गया है। गौरतलब है कि दुनिया भर में कोविड-19 की वैक्सीन का इंतजार हो रहा है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने देश के आठ मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी, जिसमें वैक्सीन के बारे में उन्होंने कहा था कि वैक्सीन कब तक आएगी, यह वैज्ञानिक ही बता सकते हैं। गौरतलब है कि भारत ने टीकाकरण की योजना पर काम तो शुरू कर दिया है पर अभी तक पता नहीं है कि वह किसकी वैक्सीन, किस मात्रा में और किस दर पर खरीद रही है।