समाचार मुख्य

दुनिया में 22 हजार से ज्यादा की मौत

ByNI Desk,
Share
दुनिया में 22 हजार से ज्यादा की मौत
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। कई देशों में इसके संक्रमितों और इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या में अभूतपूर्व तेजी देखी गई है। अमेरिका में इससे संक्रमितों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गई है और वहां एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। पूरी दुनिया में संक्रमितों की संख्या पांच लाख के करीब पहुंच गई है और मरने वालों का आंकड़ा 22 हजार की संख्या पार कर गया है। दुनिया के 195 देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। गुरुवार की शाम तक दुनिया भर में इसके 4 लाख 92 हजार से ज्यादा संक्रमित थे। अलग अलग देशों में एक  लाख 17 हजार से कुछ ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। इटली के करीब छह करोड़ लोग घरों में बंद हैं। वहां मरने वालों का संख्या साढ़े सात हजार से ज्यादा हो गई है। स्पेन में भी मौत का आंकड़ा चार हजार की संख्या पार कर गया है। रूस में भी संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रह है। बुधवार से गुरुवार के बीच वहां 182 मामले सामने आए। इसे देखते हुए मॉस्को में किराने की दुकान और फार्मेसी के अलावा अन्य दुकानों को बंद कर दिया गया है। उधर वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया है। बताया जा रहा है कि पोप फ्रांसिस के साथ रहने वाले इटली के एक कर्मचारी को संक्रमित पाया गया है। यह कर्मचारी अस्पताल में भर्ती है। इटली के दो बड़े अखबारों के मुताबिक, पोप फ्रांसिस को पिछले महीने सर्दी हुई थी। इसके बाद से वो अकेले अपने कमरे में लंच करते हैं। वो इस वक्त सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रख रहे हैं। सीएनएन के मुताबिक, अमेरिका में बुधवार को 223 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यह देश में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मंगलवार को वहां 164 लोगों की जान गई थी। जनवरी में वहां पहला मामला सामने आया था, तब से अब तक 1037 लोगों की मौत हो चुकी है। चार दिन पहले रविवार की सुबह तक देशभर में कुल 326 मौतें हुईं थीं। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर और सख्त कदम उठाएंगे। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में 69171 लोग संक्रमित हैं। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 157 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ मौत का आंकड़ा 2,234 हो गया है। वहीं, संक्रमण का आंकड़ा 29,406 हो गया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, ईरान दुनिया में छठा देश है, जो सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस बीच खबर है कि फ्रांस इराक में तैनात अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाएगा। हालांकि उसने कहा कि वह आईएसआईएस के खिलाफ हवाई अभियान जारी रखेगा। वहां कोरोना वायरस से 1331 लोगों की जान जा चुकी है। इटली में एक दिन में कोरोना से 683 लोगों की मौत हुई है। वहां मौतों का आंकड़ा 7,503 हो चुका है।
Published

और पढ़ें