समाचार मुख्य

एक्टिव केसेज सात फीसदी से भी कम

ByNI Desk,
Share
एक्टिव केसेज सात फीसदी से भी कम
नई दिल्ली। देश में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में बड़ी कमी दर्ज की गई है। आमतौर पर रविवार को टेस्टिंग के सैंपल कम लिए जाते हैं इसलिए सोमवार को संक्रमण के कम मामले आते हैं। वैसे भी पिछले कई दिनों से संक्रमण के मामले 50 हजार से कम आ रहे थे। सोमवार को देर रात तक कोरोना संक्रमण के मामले 40 हजार से नीचे रहे। एक्टिव केसेज की संख्या भी साढ़े पांच लाख पहुंच गई है। यह संक्रमितों की कुल संख्या का 6.86 फीसदी है, जबकि एक सितंबर को एक्टिव मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों की संख्या का 21.16 फीसदी थी। बहरहाल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सात दिन के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार से नीचे रही। सोमवार को दिल्ली में 4,001 नए मामले आए, जिसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर तीन लाख 96 हजार 371 हो गई है। दिल्ली में सोमवार को 42 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 6,604 पहुंच गया। पश्चिम बंगाल में सोमवार को 3,957 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या तीन लाख 81 हजार 608 हो गई। राज्य में 57 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 6,957 हो गई। राजस्थान में सोमवार को संक्रमितों की संख्या दो लाख का आंकड़ा पार कर गई। राज्य में 1,748 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 495 हो गई। राज्य में नौ लोगों की मौत हुई। केरल में सोमवार को 4,138 नए केसेज आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या चार लाख 44 हजार 269 पहुंच गई। राज्य में 21 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में सोमवार को 2,576 नए केसेज आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर आठ लाख 29 हजार 640 हो गई। राज्य में 29 लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में 2,481 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर सात लाख 29 हजार 501 हो गई। राज्य में 31 लोगों की मौत हुई। आंध्र प्रदेश में 1,916 नए मामले आए और 13 लोगों की मौत हुई। सोमवार को देर रात तक देश भर में 34 हजार सात सौ नए मामले आए। सोमवार को देर शाम तक देश में संक्रमितों की कुल संख्या 82 लाख 64 हजार 22 हो गई थी। देर शाम तक तीन सौ लोगों की मौत की खबर मिली, जिसके बाद मरने वालों की संख्या एक लाख 23 हजार से ज्यादा हो गई। देश के कुछ राज्यों के आंकड़े देर शाम तक अपडेट नहीं हुए थे। उनके आंकड़े आने के बाद यह संख्या थोड़ी बढ़ सकती है। ये आंकड़े कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी के आंकड़ों पर आधारित हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार की देर शाम तक कुल संक्रमितों की संख्या 82 लाख 29 हजार 313 थी, जिसमें से एक लाख 22 हजार 607 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published

और पढ़ें