समाचार मुख्य

दो और राज्यों में लाख पार संक्रमित

ByNI Desk,
Share
दो और राज्यों में लाख पार संक्रमित
नई दिल्ली। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली के बाद दो और राज्यों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख की संख्या पार कर गया है। सोमवार को दक्षिण के दो राज्यों आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई। आंध्र प्रदेश में 6,051 मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या एक लाख दो हजार 349 हो गई। कर्नाटक में सोमवार को 5,324 मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या एक लाख एक हजार 465 हो गई। इस तरह अब पांच राज्यों में एक-एक लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। सोमवार की शाम तक देश भर में 43 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 14 लाख 80 हजार पहुंच गई। देश में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में सोमवार को संक्रमितों की संख्या में बड़ी कमी आई। राज्य में 7,924 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख 83 हजार 723 हो गई। राज्य में 227 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 13,883 पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को संक्रमितों की संख्या में बड़ी कमी आई। राज्य में 613 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या एक लाख 31 हजार 219 हो गई। दिल्ली में एक्टिव केसेज की संख्या सिर्फ 10,994 है। पश्चिम बंगाल में सोमवार को 2,112 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 60,830 पहुंच गई। बिहार में सोमवार को संक्रमितों की संख्या थोड़ी कम हुई। राज्य में 2,192 नए संक्रमित मिले और वहां संक्रमितों की संख्या 41,111 पहुंच गई। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 3,502 नए मामले आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 70,493 पहुंच गई है। राजस्थान में 448 नए केस आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 36,878 पहुंच गई। ओड़िशा में 1,503 नए मामले आए और केरल में 702 नए संक्रमित मिले। हरियाणा में 795 मामले आए। गुजरात में संक्रमितों का आंकडा सोमवार को भी एक हजार से ऊपर रहा। राज्य में 1,052 मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 56,874 हो गई। ये आंकड़े कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी के आंकड़ों पर आधारित हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक रविवार की देर शाम तक कुल संक्रमितों की संख्या 14 लाख 35 हजार 448 थी, जिसमें से 32,771 लोगों की मौत हो चुकी है। तीन शहरों में नई टेस्टिंग सुविधा शुरू कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार को तीन शहरों में टेस्टिंग की नई सुविधा शुरू हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी शुरुआत की। यह ऑटोमेटिक टेस्टिंग का सेंटर है, जिसे हाई थ्रूपुट कहा जाता है। इसे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित शहर मुंबई के साथ साथ कोलकाता और दिल्ली से सटे नोएडा में शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि इससे एक दिन में दस हजार तक टेस्ट हो सकते हैं। इनके उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ साथ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री के साथ जुड़े थे। इनकी शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आज भारत में पांच लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं। आने वाले दिनों में 10 लाख टेस्ट हर दिन करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान हर किसी को सिर्फ एक संकल्प के साथ जुटना है कि एक-एक भारतीय को बचाना है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पीपीई किट मैन्युफैक्चरर है। उन्होंने बताया कि आज भारत में 12 सौ से ज्यादा मैन्युफैक्चरर हर रोज पांच लाख से ज्यादा पीपीई किट बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इन टेस्टिंग सेंटर्स की तारीफ करते हुए कहा- एक अच्छी बात ये भी है कि ये हाईटेक लैब्स सिर्फ कोरोना टेस्टिंग तक ही सीमित नहीं हैं, आने वाले दिनों में हेपेटाइटिस-बी और सी, एचआईवी और डेंगू सहित कई बीमारियों की टेस्टिंग के लिए भी यहां सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। लॉकडाउन करने के अपने फैसले का परोक्ष रूप से बचाव करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- देश में जिस तरह सही समय पर सही फैसले लिए गए, यहीं वजह है कि आज भारत अन्य देशों के मुकाबले काफी संभली हुई स्थिति में है। आज हमारे देश में कोरोना से होने वाली मौतें बड़े-बड़े देशों के मुकाबले काफी कम हैं।
Published

और पढ़ें