समाचार मुख्य

संक्रमण पर काबू नहीं, दिल्ली में संक्रमण की दर 30 फीसदी

ByNI Desk,
Share
संक्रमण पर काबू नहीं, दिल्ली में संक्रमण की दर 30 फीसदी
नई दिल्ली। भारत में लॉकडाउन लगाने से लेकर किए जा रहे दूसरे तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सका है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण की दर 30 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। यानी जितने लोगों का टेस्ट हो रहा है उनमें से एक तिहाई लोग संक्रमित मिल रहे हैं। चुनाव वाले राज्य पश्चिम बंगाल में हालात इतने खराब हो गए हैं कि राजधानी कोलकाता और आसपास के इलाकों में टेस्ट कराने वाला हर दूसरा व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है। कोलकाता और आसपास के इलाकों में संक्रमण की दर 45 से 55 फीसदी तक पहुंच गई है। जहां तक पूरे राज्य की बात है तो राज्य में संक्रमण की दर 24 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। इस महीने में संक्रमण की दर पांच से बढ़ कर 24 फीसदी पहुंची है। रविवार को खबर लिखे जाने तक पूरे देश में तीन लाख 26 हजार, 880 नए नए केसेज आए थे और एक्टिव मरीजों की संख्या 28 लाख के करीब हो गई थी। खबर लिखे जाने तक छत्तीसगढ़, पंजाब और झारखंड सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों के आंकड़े अपडेट नहीं हुए थे। इनके आंकड़े अपडेट होने के बाद देर रात तक संक्रमितों की संख्या सवा साढ़े लाख से ऊपर पहुंच सकती है। खबर लिखे जाने तक देश में 2,343 लोगों की मौत हुई थी। देर रात तक यह संख्या ढाई हजार से ऊपर जा सकती है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक संक्रमित राज्य महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमितों की संख्या 66 हजार से ज्यादा रही। राज्य में 66,191 नए केसेज आए और लगातार रिकार्ड संख्या में 832 लोगों की मौत हुई। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या सात साख के करीब पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को संक्रमण दर में मामूली कमी आई फिर भी 24 घंटे में मिले संक्रमितों की संख्या 22,933 रही। राज्य में संक्रमण की दर 32 से घट कर 30 हुई है। राजधानी में 24 घंटे में साढ़े तीन सौ लोगों की मौत हुई। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में रविवार को संक्रमितों की संख्या 35 हजार से ऊपर रही। राज्य में 35,311 मरीज मिले और 206 लोगों की मौत हुई। बिहार में संक्रमितों की संख्या रविवार को 12 हजार से ऊपर रही। राज्य में 12,795 नए संक्रमित मिले। बिहार में एक्टिव केसेज की संख्या 87 हजार से ज्यादा हो गई है। मध्य प्रदेश में 13,601 नए मरीज मिले और 92 लोगों की मौत हुई। गुजरात में रविवार को संक्रमितों की संख्या 14 हजार से ऊपर रही। राज्य में 14,296 केसेज आए और रिकार्ड संख्या में 157 लोगों की मौत हुई। हरियाणा में रविवार को 24 घंटे में 10,985 नए मरीज मिले और 64 लोगों की मौत हुई। गोवा जैसे छोटे से राज्य में 24 घंटे में 2,293 संक्रमित मिले और 24 लोगों की मौत हुई। केरल में रविवार को संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ। राज्य में 28,469 नए मरीज मिले और 30 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई। दक्षिण के दूसरे राज्यों तमिलनाडु में 15,659, कर्नाटक में 34,804 और आंध्र प्रदेश में 12,634 नए केसेज मिले।
Published

और पढ़ें