समाचार मुख्य

स्वास्थ्यकर्मियों से जारी बदसलूकी

ByNI Desk,
Share
स्वास्थ्यकर्मियों से जारी बदसलूकी
लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे की वजह से क्वरैंटाइन में रखे गए तबलीगी जमात के लोगों की हरकतें बंद नहीं हुई हैं। चौतरफा आलोचना और अपील के बावजूद शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई शहरों में संक्रमितों ने स्वास्थ्यकर्मियों से बदसलूकी की। इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में और मध्य प्रदेश के इंदौर से ऐसी खबरें आई थीं और दोनों राज्यों ने ऐसे आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, रासुका के तहत कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में शनिवार को भी ऐसी घटनाएं हुईं। गाजियाबाद के बाद लखनऊ और कानपुर से भी ऐसी शिकायतें मिली हैं। कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में 22 जमाती क्वरैंटाइन में रखे गए हैं। यह अस्पताल गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज के अधीन है। वहां की प्रिंसिपल आरती लाल चंदानी ने बताया- तबलीगी जमात में हिस्सा लेकर आए 22 लोगों को क्वरैंटाइन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इन लोगों मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी की। लखनऊ की एक मस्जिद में छिपे सहारनपुर के 12 लोगों को संक्रमित पाया गया था इन्हें बलरामपुर अस्पताल में रखा गया है। यहां भी बताया जा रहा है कि संक्रमितों ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की। उन्होंने कर्मचारियों पर अभद्र टिप्पणी की और स्टाफ को गालियां दीं। नियम कायदे ताक पर रख कर इनके आपस में गले मिलने की खबर है। अस्पताल प्रशासन ने  पुलिस को इसकी जानकारी दी। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Published

और पढ़ें